बिना देखे ”पद्मावती” के बारे में राय बनाना गलत: सिद्धार्थ मल्होत्रा

मुंबई: अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का मानना है कि संजय लीला भंसाली ने सम्मानपूर्ण और कलात्मक फिल्में बनायी हैं और बिना देखे पद्मावती के बारे में निर्णय देना सही नहीं होगा. अभिनेता ने कहा कि फिल्म जगत का हिस्सा होने के नाते वह फिल्म निर्माण में होने वाली कडी मेहनत को समझ सकते हैं. सिद्धार्थ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2017 4:21 PM

मुंबई: अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का मानना है कि संजय लीला भंसाली ने सम्मानपूर्ण और कलात्मक फिल्में बनायी हैं और बिना देखे पद्मावती के बारे में निर्णय देना सही नहीं होगा. अभिनेता ने कहा कि फिल्म जगत का हिस्सा होने के नाते वह फिल्म निर्माण में होने वाली कडी मेहनत को समझ सकते हैं.

सिद्धार्थ ने बताया, अगर आप संजय लीला भंसाली की बनायी फिल्मों को देखेंगे तो यह आपको सम्मानपूर्ण, कलात्मक लगेगा और इसमें कुछ भी अपमानजनक नहीं पाएंगे.

अभिनेता ने कहा, ऐसे में मुझे बिना एक फिल्म देखे उस पर राय बनाना अनुचित लगता है. केवल सेंसर बोर्ड को अधिकार है (एक फिल्म पर टिप्पणी करने का). एक उद्योग होने के नाते हम उम्मीद करते हैं कि फिल्म को एक अच्छी शुरुआत मिले और लोग फिल्म को देखकर उसके बाद निर्णय लें.

फिल्म पद्मावती में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म एक दिसंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने जा रही है.

Next Article

Exit mobile version