#Dhadak : और सारा अली खान से बाजी मार ले गयी जाह्नवी कपूर! देखें #FirstLook

लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूरबॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी में हैं. जाह्नवीकेसाथ-साथ सैफ अली खान और अमृता सिंह कीबेटी सारा अली खानकीभी डेब्यू की चर्चा जोरों पर थी. कभी यह कहा गया कि दोनों में से किसी एक को करण जौहर अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2017 8:56 PM

लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूरबॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी में हैं.

जाह्नवीकेसाथ-साथ सैफ अली खान और अमृता सिंह कीबेटी सारा अली खानकीभी डेब्यू की चर्चा जोरों पर थी.

कभी यह कहा गया कि दोनों में से किसी एक को करण जौहर अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’के लिए चुनेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

इसके बाद जहां सारा अली खान को सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट ‘केदारनाथ’ के लिए साइन किया गया, तो जाह्नवी कपूर के बारे में यह खबर आयी कि वह मराठी ब्लॉकबस्टर ‘सैराट’ के हिंदी रीमेक में नजर आयेंगी.

अब यह बात फाइनल हो गयी है. करण जौहर ‘सैराट’ का हिंदी रीमेक ‘धड़क’ के नाम से बना रहे हैं.उन्होंने इसका फर्स्ट लुक बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया.

फिल्म के इस पोस्टर में जाह्नवी कपूर शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ नजर आ रही हैं. बॉलीवुड का यह ताजातरीन जोड़ा,फिल्म केपोस्टर में मासूम नजर आ रहा है.

पोस्टर देखकर ऐसा लग रहा है कि यह जोड़ी रिलीज से पहले ही हिट होने वाली है. इसमें जाह्नवी मां श्रीदेवी की ट्रू कॉपी लग रही है, वहीं ईशान का चुलबुला अंदाज भीपसंदकिया जा रहा है.

बतया जाता है कि ईशान और जाह्नवी की ‘धड़क’ एक दिसंबर को फ्लोर पर जायेगी. फिल्म कोअगले साल,यानी 6 जुलाई2018 को रिलीज किया जायेगा.

वहीं, इस लिहाज से देखें तो सैफ अली खान की बेटी सारा, जाह्नवी की फिल्म ‘धड़क’ से रिलीज डेट के मामले में पीछे रह गयीं.

सारा की फिल्म ‘केदारनाथ’ की रिलीज आगे बढ़ा कर 21 दिसंबर 2018 कर दी गयी है. इस तरह कहना गलत न होगा कि जाह्नवी डेब्यू के मामले में सारा से बाजी मार ले जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version