दीपिका पादुकोण को करणी सेना की धमकी- ”नाक काट देंगे”

निर्देशक संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ विवादों में घिर आई है. कई संगठन फिल्‍म के विरोध में सड़कों पर उतर आये हैं. श्री राजपूत करणी सेना शूटिंग की शुरुआत से ही फिल्‍म का पुरजोर विरोध कर रही हैं. करणी सेना ने 1 दिसंबर को बंद बुलाया है. वहीं अब करणी सेना के महिपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2017 1:45 PM

निर्देशक संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ विवादों में घिर आई है. कई संगठन फिल्‍म के विरोध में सड़कों पर उतर आये हैं. श्री राजपूत करणी सेना शूटिंग की शुरुआत से ही फिल्‍म का पुरजोर विरोध कर रही हैं. करणी सेना ने 1 दिसंबर को बंद बुलाया है. वहीं अब करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना ने दीपिका पादुकोण को धमकी दी है और कहा कि उनकी नाक काट देंगे.

दरअसल दीपिका ने अपने बयान में कहा था कि कोई भी पद्मावती को रिलीज होने से रोक नहीं सकता है. उन्होंने यह भी कहा था कि लगता है हम एक देश के तौर पर पीछे जा रहे हैं. महिपाल सिंह ने कहा है कि वो वही करेंगे जो लक्ष्‍मण ने शूर्पनखा के साथ किया था.

जयपुर में करणी सेना के नेता लोकेंद्र सिंह काल्वी ने कहा कि, ‘दीपिका पादुकोण का बयान उकसाने वाला है और मैं इसे चुनौती के रुप में लेता हूं इसलिए मैंने 1 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया है.’ उन्होंने धमकी के लहजे में कहा, ये जौहर की ज्वाला है. रोकना है तो पद्मिनी को रोक लो.

राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने दावा किया कि राजपूत समुदाय या हिन्दू संगठन ही नहीं बल्कि मुस्लिम नेता भी फिल्म के विरोध में आ गए हैं. करणी सेना के नेता काल्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के पास फिल्म की रिलीज तीन महीने के लिए रोकने का अधिकार है.

Next Article

Exit mobile version