इंटरनेट पर छा गया गौहर खान का ये डांस वीडियो, ”गोलमाल अगेन” के गाने से मचाया धमाल
मुंबई: टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ की विजेता गौहर खान एकबार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनका एक डांस वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. गौहर ‘गोलमाल अगेन’ के गाने ‘आते जाते’ गाने पर शानदार मूव्स करती नजर आ रही है. इस वीडियो में गौहर खान एक मेल्विन लुइस नाम के […]
मुंबई: टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ की विजेता गौहर खान एकबार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनका एक डांस वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. गौहर ‘गोलमाल अगेन’ के गाने ‘आते जाते’ गाने पर शानदार मूव्स करती नजर आ रही है. इस वीडियो में गौहर खान एक मेल्विन लुइस नाम के कोरियोग्राफर के साथ जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को अबतक लगभग 378,562 बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है.
इस गाने का क्रेज युवाओं में इस कदर देखा जा रहा है कि कईयों ने इस गाने के डांस स्टेप को फॉलो कर अपना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. मल्टीस्टारर सुपरहिट फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ के वैसे तो सभी गाने फेमस हुए, लेकिन इस गाने को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
गौहर खान के इस वीडियो को 12 नवंबर को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था और सिर्फ पांच दिनों के अंदर इस वीडियो को 378,562 बार देखा जा चुका है और साथ ही काफी प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं. गौहर खान के डांस मूव्स और उनका बिंदास स्टाइल आपका दिल जीत लेगा.
https://www.youtube.com/watch?v=-PL2pktWRHI
बता दें कि रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ इसी साल दीवाली के दिन 20 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. फिल्म में अजय देवगन के अलावा अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू, परिणीति चोपड़ा और तब्बू मुख्य भूमिका में हैं. वहीं नील नितिन मुकेश और प्रकाश राज ने निगेटिव भूमिका निभाई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.