कोलकाता : पिंक फिल्म में तापसी पन्नू ने जिस भूमिका में अपने शानदार अभिनय से जान डाल दी थी वह भूमिका उन्हें तब मिली थी जब एक लोकप्रिय अभिनेत्री ने वह रोल करने से मना कर दिया था. यह जानकारी फिल्म निर्देशक अनिरुद्ध राय चौधरी ने दी. बहरहाल, उन्होंने उस अभिनेत्री के नाम का खुलासा नहीं किया जिसने मीनल अरोडा का किरदार निभाने से इंकार कर दिया था.
कल शाम 23 वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में एक चर्चा के दौरान राय चौधरी ने बताया कि उन्होंने किस तरह वर्ष 2016 में आई पिंक का निर्माण किया था. अनिरुद्ध ने बताया, करीब साढे चार साल पहले एक विमान यात्रा के दौरान मैंने निर्माता-निर्देशक सुजीत सरकार को कहानी सुनायी थी और उन्हें विचार पसंद आया था. एक लोकप्रिय अभिनेत्री ने यह किरदार निभाने से इंकार कर दिया. फिर यह भूमिका तापसी पन्नू को मिली। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने भी काम किया है. इस बारे में अनिरुद्ध ने बताया कि बिग बी ने अपने आवास पर केवल पांच मिनट कहानी सुनने के बाद ही पिंक में काम करने के लिए हामी भर दी थी.