झारखंड में भी भंसाली की फिल्म का विरोध करणी सेना ने कहा, सेंदरा करेंगे

रांची : संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का विरोध कई राज्यों में हो रहा है. राजस्थान से शुरू हुआ विरोध अब झारखंड तक पहुंचा गया है. झारखंड में करणी सेना के लोगों ने कहा, भंसाली बाहरी पैसों से फिल्म बना रहे हैं. उन्होंने हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. अगर भंसाली इस फिल्म को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 6:38 PM

रांची : संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का विरोध कई राज्यों में हो रहा है. राजस्थान से शुरू हुआ विरोध अब झारखंड तक पहुंचा गया है. झारखंड में करणी सेना के लोगों ने कहा, भंसाली बाहरी पैसों से फिल्म बना रहे हैं. उन्होंने हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. अगर भंसाली इस फिल्म को बंद नहीं करते तो, भंसाली कहीं मिल गये झारखंडी तरीके से उनका सेंदरा( झारखंड की जनजातीय परंपरा के अनुसार मौत की सजा देना) कर दिया जायेगा. यह हिंदुओं के खिलाफ बड़ी साजिश है.

करणी सेना ने आज रांची में फिल्म को लेकर विरोध प्रर्दशन किया. करणी सेना के लोगों ने सेंसर बोर्ड से फिल्म को अनुमति ना देने की मांग की. फिल्म को लेकर सभी जगह विरोध हो रहा है लेकिन बॉलीवुड के कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं. राखी सांवत और सलमान खान जैसे लोगों ने समर्थन किया है. मैं इन लोगों को चेतावनी देते हैं. अगर हमारे हिंदू देवी देवता का सम्मान नहीं होगा उन्हें गलत तरीके से दिखाया जायेगा तो ठीक नहीं होगा. गौरतलब है कि पद्मवाती को लेकर करणी सेना लगातार विरोध कर रही है. देश के कई राज्यों में फिल्म पर प्रतिबंध की मांग को लेकर विरोध हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version