15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातों रात सुपरस्टार बनने वाले ”आशिकी फेम” राहुल रॉय ने थामा भाजपा का दामन

नयी दिल्ली : सुपर हिट फिल्म ‘आशिकी’ के अभिनेता राहुल रॉय भाजपा का दामन थाम लिया है. दिल्ली में भाजपा नेता और सांसद विजय गोयल की मौजूदगी में वे पार्टी में शामिल हुए.भाजपा ज्वाइन करने के बाद राहुल रॉय ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए महत्वपूर्ण है. जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा […]

नयी दिल्ली : सुपर हिट फिल्म ‘आशिकी’ के अभिनेता राहुल रॉय भाजपा का दामन थाम लिया है. दिल्ली में भाजपा नेता और सांसद विजय गोयल की मौजूदगी में वे पार्टी में शामिल हुए.भाजपा ज्वाइन करने के बाद राहुल रॉय ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए महत्वपूर्ण है. जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह जी देश को आगे ले जा रहे हैं वह सराहनीय है. अब भारत को उुनिया में अलग नजरिए से देखा जाने लगा है. राहुल बॉलीवुड में तो कमाल नहीं कर पाये अब देखना है कि वह अपनी राजनीतिक पारी में सफल हो पाते हैं या नहीं… आपको बता दें कि 90 के दशक में रातों रात स्टार बनने वाले अभिनेता राहुल रॉय 49 साल के हैं.

राहुल ने वैसे तो दिल्ली से अपनी हायर एजुकेशन पूरी की और बाद में मॉडलिंग करने लगे. फिल्म मेकर महेश भट्ट और राहुल रॉय की मुलाकात की कहानी काफी रोचक है. राहुल की मां 90 के दशक में एक बहुत ही अच्छी कॉलम राइटर रही है. इसलिए एक दिन उनसे मिलने फिल्म मेकर महेश भट्ट उनके घर पहुंचे. घर में टंगे राहुल की तस्वीर पर जब अचानक महेश भट्ट की नजर गयी तो वो बहुत इंप्रेस हुए.

भट्ट को जब पता चला कि राहुल मॉडलिंग करते हैं तो उन्होंने वहीं तय कर लिया कि इसी लड़के को वो अपनी फिल्म आशिकी का हीरो बनाएगे. फिर राहुल ने महेश भट्ट से मुलाकात की. महेश भट्ट ने राहुल को लेकर फिल्म आशिकी बनायी. फिल्म की कामयाबी ने राहुल रॉय को रातों रात स्टार बना दिया. 90 के दशक में राहुल की हेयरस्टाइल पर लड़कियां फिदा रहतीं थीं.

आशिकी सिनेमा घरों में करीब 6 महीने चली और इस फिल्म ने राहुल रॉय को बड़ा स्टार बना दिया लेकिन यहां चौकाने वाली बात ये थी कि इन 6 महीनों में राहुल को एक भी फिल्म का ऑफर किसी ने नहीं दिया जिससे वे थोड़ा घबराए भी थे, अचानक राहुल रॉय ने एक साथ कई फिल्में साइन कर ली. 6 महीने बाद राहुल रॉय इतना व्यस्त हो गये कि एक साथ 3-4 फिल्मों की शूटिंग करते तब भी वो सब को टाइम नहीं दे पाते.

इस व्यस्त कार्यक्रम के कारण उन्होंने 20-25 फिल्मों के साइनिंग अमाउंट को लौटा भी दिया. आशिकी के बाद की फिल्मों में से कोई भी फिल्म इस के आस-पास तक नहीं पहुंच पायी. हालाकि बीच-बीच में राहुल को महेश भट्ट की कुछ फिल्मों की कामयाबी का सहारा मिल जाता था. इस तरह एक फिल्म से स्टार बना राहुल रॉय धीरे धीरे फ्लॉप स्टार बनता गया. वे बिग बॉस के विजेता भी बने. बी ग्रेड की फिल्में भी उन्होंने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें