लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री रुबी रोज ने दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर चल रहे विवाद के बीच उनका समर्थन किया है. संजय लीला भंसाली के निर्देशन वाली फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली दीपिका को राजपूत करणी सेना की ओर से धमकियां मिली हैं. उसके एक नेता ने भावनाएं भडकाने के खिलाफ उन्हें चेतावनी भी दी है.
रुबी रोज ने ट्वीट कर कहा, मैं यह पढकर एकदम स्तब्ध हूं कि मेरी दोस्त किन परिस्थितियों से गुजर रही हैं लेकिन मैं उनके साहस और हिम्मत को देखकर हैरान हूं.’ हॉलीवुड अभिनेत्री ने कहा, दीपिका मैं जितनी महिलाओं को जानती हूं कि उनमें से आप सबसे मजबूत महिलाओं में से एक हैं. रोज भारतीय अभिनेत्री के साथ एक फिल्म में दिखाई दे चुकी हैं.
https://twitter.com/RubyRose/status/931789858347081728?ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब है कि इन धमकियों के बाद मुंबई पुलिस ने दीपिका की सुरक्षा कडी कर दी है. इस बीच, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म को उसके निर्माताओं के पास वापस भेज दिया है. सीबीएफसी ने कहा कि प्रमाणन के लिए अर्जी अधूरी है.