14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”मिस वर्ल्‍ड” के सरनेम पर शशि थरूर का ट्वीट, भड़के अनुपम खेर, कहा- आपका स्‍तर इतना…

मुंबई: कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता शशि थरूर एकबार फिर सुर्खियों में आ गये हैं. ‘पद्मावती’ को लेकर दिये गये अपने एक बयान के बाद अब वे हाल ही में मिस वर्ल्ड 2017 बनीं मानुषी छिल्लर पर किये गये एक ट्वीट के चलते विवादों में घिर आये हैं. उन्‍होंने मानुषी छिल्‍लर के सरनेम ‘छिल्‍लर’ क मजाक […]

मुंबई: कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता शशि थरूर एकबार फिर सुर्खियों में आ गये हैं. ‘पद्मावती’ को लेकर दिये गये अपने एक बयान के बाद अब वे हाल ही में मिस वर्ल्ड 2017 बनीं मानुषी छिल्लर पर किये गये एक ट्वीट के चलते विवादों में घिर आये हैं. उन्‍होंने मानुषी छिल्‍लर के सरनेम ‘छिल्‍लर’ क मजाक उड़ाते हुए इसे नोटबंदी से जोड़ दिया है. उन्‍होंने मानुषी के नाम के सहारे मोदी सरकार द्वारा किये गये नोटबंदी के फैसले को फेल करार दिया है.

दरअसल, थरूर ने छिल्लर की अंग्रेजी में स्पेलिंग सीएच देखकर ‘छ’ को ‘च’ समझ लिया और तुरंत ट्वीट किया- ‘हमारी मुद्रा (चिल्लर) के विमुद्रीकरण (नोटबंदी) से कितनी गलती हुई! भाजपा को समझना चाहिए कि भारत की नकदी दुनिया में श्रेष्ठ है. देखिए, हमारे चिल्लर तक को विश्व सुंदरी का खिताब मिल गया.’

इसके बाद तुरंत ट्विटर यूजर्स ने उन्‍हें ध्‍यान दिलाया कि मानुषी के सरनेम ‘छिल्‍लर’ और ‘चिल्‍लर’ के अर्थ में जमीन-आसमान का अंतर है. वहीं कई लोगों ने उन्‍हें जमकर खरी-खोटी सुनाई. बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख अनुपम खेर ने थरूर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा,’ आपका स्‍तर इतना क्‍यों गिर गया है.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा,’ जो करोडो ग्रंथों में कहा है, वह मैं आधे श्लोक में कहता हूँ, विकृत सुख की इच्छा होते ही मनुष्य की बुध्धि क्षीण होने लगती है. हंसिनी की सुंदरता देखकर कौए की मति भ्रष्ट हो गई. बुध्धि की क्षीणता की वजह से ‘छिल्लर’ को देखकर ‘चिल्लर कुमति’ का प्रभाव उभर आया? सबको सन्मति दे भगवान!’ वहीं कईयों ने थरूर को महिलाओं की इज्‍जत करने तक की सीख दे डाली.

हालांकि बाद में थरूर ने अपने ट्वीट को लेकर माफी मांगी. उन्‍होंने लिखा,’ अनुमान लगाइए कि श्लेषालंकार हास्यविनोद का सबसे आसान रूप है और द्विभाषी श्लेष उससे भी ज्यादा सरल होता है. आज एक मजाकिया ट्वीट से जिन लोगों को ठेस पहुंची है, उनसे क्षमायाचना. बेशक इसमें प्रतिभावान युवती को अपमानित करने की मंशा नहीं थी. मैंने उसकी तारीफ अलग से की है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें