आ रही है स्टूडेंट ऑफ द ईयर2 , पोस्टर रिलीज
नयी दिल्ली : फिल्मकार करण जौहर ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का पोस्टर सोशल मीडिया पर आज जारी किया. निर्माता एवं निर्देशक ने अपने प्रशंसकों के साथ फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, फ्रैंचाइजी जारी….कॉलेज ने अपने नए छात्र के लिए द्वार खोल दिए हैं…टाइगर श्राफ…पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित… पोस्टर में बडे-बडे अक्षरों […]
नयी दिल्ली : फिल्मकार करण जौहर ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का पोस्टर सोशल मीडिया पर आज जारी किया. निर्माता एवं निर्देशक ने अपने प्रशंसकों के साथ फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, फ्रैंचाइजी जारी….कॉलेज ने अपने नए छात्र के लिए द्वार खोल दिए हैं…टाइगर श्राफ…पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित… पोस्टर में बडे-बडे अक्षरों में स्टूडेंट ऑफ द ईयर2 लिखा नजर आ रहा है और नाम के ऊपर टाइगर श्राफ लेटे हैं.
वहीं इसके नीचे लिखा है एडिमशन ओपेन 2018 . फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता टाइगर श्राफ ने लिखा, मुझे सबसे अच्छे स्कूल में दाखिला देने के लिए करण जौहर सर और पुनीत मल्होत्रा शुक्रिया. निर्देशक पुनीत मल्होत्रा ने भी फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए लिखा, 2018 का सबसे बेहतरीन छात्र यहां है. स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपनी बॉलीवुड की पारी शुरु करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा, बेहतरीन, अगले बैच के लिए उत्साहित हूं. फिल्म कलाकार नील नितिन मुकेश, नेहा धूपिया और रकुल प्रीत सिंह ने भी सोशल मीडिया पर पोस्टर की सराहना की है.