15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, 23 साल पहले किस सवाल का जवाब देकर मिस वर्ल्‍ड बनीं थी ऐश्‍वर्या राय ?

आज जब मानुषी छिल्‍लर ‘मिस वर्ल्‍ड 2017’ बन चुकी हैं तो पूरी दुनिया उनके हुनर और हुस्‍न की तारीफ कर रही है. हरकोई ये जानना चाहता है कि आखिर वे कौन से सवाल थे जिसका शानदार जवाब देकर उन्‍होंने मिस वर्ल्‍ड का ताज अपने नाम किया. लेकिन हम आपको पहले अतीत में ले चलते हैं, […]

आज जब मानुषी छिल्‍लर ‘मिस वर्ल्‍ड 2017’ बन चुकी हैं तो पूरी दुनिया उनके हुनर और हुस्‍न की तारीफ कर रही है. हरकोई ये जानना चाहता है कि आखिर वे कौन से सवाल थे जिसका शानदार जवाब देकर उन्‍होंने मिस वर्ल्‍ड का ताज अपने नाम किया. लेकिन हम आपको पहले अतीत में ले चलते हैं, जब 23 साल पहले ऐश्‍वर्या राय उस समय भारत के साथ-साथ पूरे विश्‍व में चर्चा में आ गई थीं जब उन्‍होंने साल 1994 में मिस वर्ल्‍ड का खिताब जीता था.

बता दें उस समय मिस वर्ल्‍ड का खिताब जीतने वाली ऐश्‍वर्या राय दूसरी भारतीय महिला हैं. इस समय उनके जवाब को खूब सराहा गया था. 19 नबंवर 1994 को साउथ अफ्रीका के सन सिटी में हुए उस आयोजन में 86 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. ऐश्वर्या की उम्र उस समय 21 साल थी.

ऐश्‍वर्या की गिनती आज भी अपनी सुंदरता और कॉन्फिडेंस के लिए जानी जाती हैं. उनकी इसी काबिलियत ने प्रतियोगिता के जजों को भी काफी प्रभावित किया था, लेकिन ऐश से फाइनल राउंड में पूछे गए अंतिम प्रश्न के उत्तर ने उन्हें यह खिताब दिलाने में अहम रोल अदा किया.
प्रतियागिता की जज और एक्‍ट्रेस कैथरीन केली लैंग ने ऐश्‍वर्या से पूछा कि मिस वर्ल्‍ड 1994 में क्‍या क्‍वालिटीज होनी चाहिए ?

ऐश्‍वर्या ने जवाब दिया,’ आज तक जितनी मिस वल्‍ड्र हुई है उनका उदाहरण ही इस प्रश्‍न के जवाब के लिए काफी है. अब से पहले जो भी मिस वल्‍ड हुई हैं उनके अंदर उन लोगों के प्रति दया और सम्‍मान था जो समाज से वंचित है. हमारे पास ऐसे लोग है जो उन बाधाओं से परे देख सकते हैं जो कि अन्‍य लोगों ने बनाई है. राष्‍ट्रीयता और रंगभेद, हमें उनसे परे देखना होगा. यह एक सच्‍ची मिस वर्ल्‍ड बनायेगा…एक सच्‍चा व्‍यक्ति और एक असली इंसान.’

https://www.youtube.com/watch?v=GhHM6w3kPf8

ऐश्‍वया के जवाब के पूरे होते ही पूरे हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज पड़ी. उनके इस जवाब ने वहां मौजूद तमाम लोगों को खूब प्रभावित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें