शशि थरूर के ट्वीट का ”मिस वर्ल्‍ड” मानुषी छिल्‍लर ने ऐसे दिया जवाब

भारत की मानुषी छिल्‍लर ने मिस वर्ल्‍ड 2017 का खिताब अपने नाम किया. सोशल मीडिया पर लगातार उन्‍हें बधाईयां मिल रही है और उनके हुनर और हुस्‍न की तारीफ की जा रही है. वहीं अब विश्व सुंदरी 2017 ने बीजेपी के नोटबंदी नीती पर चुटकी लेने वाले कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता शशि थरूर को अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2017 4:22 PM

भारत की मानुषी छिल्‍लर ने मिस वर्ल्‍ड 2017 का खिताब अपने नाम किया. सोशल मीडिया पर लगातार उन्‍हें बधाईयां मिल रही है और उनके हुनर और हुस्‍न की तारीफ की जा रही है. वहीं अब विश्व सुंदरी 2017 ने बीजेपी के नोटबंदी नीती पर चुटकी लेने वाले कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता शशि थरूर को अपने तरीके से जवाब दिया है. दरअसल उन्‍होंने मानुषी छिल्‍लर के सरनेम ‘छिल्‍लर’ का मजाक उड़ाते हुए इसे नोटबंदी से जोड़ दिया था.

दरअसल, थरूर ने छिल्लर की अंग्रेजी में स्पेलिंग सीएच देखकर ‘छ’ को ‘च’ समझ लिया था और तुरंत ट्वीट किया था- ‘हमारी मुद्रा (चिल्लर) के विमुद्रीकरण (नोटबंदी) से कितनी गलती हुई! भाजपा को समझना चाहिए कि भारत की नकदी दुनिया में श्रेष्ठ है. देखिए, हमारे चिल्लर तक को विश्व सुंदरी का खिताब मिल गया.’

उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्‍हें घेर लिया था. अब मानुषी ने उनके इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा,’ एक लड़की जिसने अभी-अभी दुनिया को जीता है, वह एक मजाकिया टिप्पणी के चलते अपसेट नहीं है. ‘चिल्लर’ पर बोलना एक छोटा सा बदलाव है -भूलों मत ‘छिल्लर’ के साथ ‘चिल’ लिखा था.’

बता दें, रीता फारिया, ऐश्‍वर्या राय, डायना हेडन, युक्‍ता मुखी और प्रियंका चोपड़ा के बाद अब मिस वर्ल्‍ड का ताज मानुषी के सिर पर सजा है. छिल्लर ने चीन के सान्या शहर एरीना में आयोजित समारोह में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 108 सुंदरियों को पछाड़ कर यह खिताब अपने नाम किया है.

Next Article

Exit mobile version