शशि थरूर के ट्वीट का ”मिस वर्ल्ड” मानुषी छिल्लर ने ऐसे दिया जवाब
भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम किया. सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें बधाईयां मिल रही है और उनके हुनर और हुस्न की तारीफ की जा रही है. वहीं अब विश्व सुंदरी 2017 ने बीजेपी के नोटबंदी नीती पर चुटकी लेने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को अपने […]
भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम किया. सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें बधाईयां मिल रही है और उनके हुनर और हुस्न की तारीफ की जा रही है. वहीं अब विश्व सुंदरी 2017 ने बीजेपी के नोटबंदी नीती पर चुटकी लेने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को अपने तरीके से जवाब दिया है. दरअसल उन्होंने मानुषी छिल्लर के सरनेम ‘छिल्लर’ का मजाक उड़ाते हुए इसे नोटबंदी से जोड़ दिया था.
दरअसल, थरूर ने छिल्लर की अंग्रेजी में स्पेलिंग सीएच देखकर ‘छ’ को ‘च’ समझ लिया था और तुरंत ट्वीट किया था- ‘हमारी मुद्रा (चिल्लर) के विमुद्रीकरण (नोटबंदी) से कितनी गलती हुई! भाजपा को समझना चाहिए कि भारत की नकदी दुनिया में श्रेष्ठ है. देखिए, हमारे चिल्लर तक को विश्व सुंदरी का खिताब मिल गया.’
What a mistake to demonetise our currency! BJP should have realised that Indian cash dominates the globe: look, even our Chhillar has become Miss World!
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 19, 2017
उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें घेर लिया था. अब मानुषी ने उनके इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा,’ एक लड़की जिसने अभी-अभी दुनिया को जीता है, वह एक मजाकिया टिप्पणी के चलते अपसेट नहीं है. ‘चिल्लर’ पर बोलना एक छोटा सा बदलाव है -भूलों मत ‘छिल्लर’ के साथ ‘चिल’ लिखा था.’
Exactly @vineetjaintimes agree with you on this. A girl who has just won the World isn’t going to be upset over a tongue-in-cheek remark. ‘Chillar’ talk is just small change – let’s not forget the ‘chill’ within Chhillar 🙂 @ShashiTharoor https://t.co/L5gqMf8hfi
— Manushi Chhillar (@ManushiChhillar) November 20, 2017
बता दें, रीता फारिया, ऐश्वर्या राय, डायना हेडन, युक्ता मुखी और प्रियंका चोपड़ा के बाद अब मिस वर्ल्ड का ताज मानुषी के सिर पर सजा है. छिल्लर ने चीन के सान्या शहर एरीना में आयोजित समारोह में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 108 सुंदरियों को पछाड़ कर यह खिताब अपने नाम किया है.