नरगिस को बॉलीवुड से ज्यादा बेहतर लगता है हॉलीवुड
मुंबई : सेक्सी हसीना नरगिस फाखरी ने हॉलीवुड को बॉलीवुड से बेहतर बताया. करीब एक सप्ताह से अधिक समय तक अमेरिकन फिल्म ‘स्पाई’ को लेकर व्यस्त रही नरगिस ने कहा, बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों एकदम जुदा अनुभव हैं. उन्होंने कहा, मैं यह नहीं कह रही हूं कि पहला दूजे से बेहतर है. मैं दोनों का […]
मुंबई : सेक्सी हसीना नरगिस फाखरी ने हॉलीवुड को बॉलीवुड से बेहतर बताया. करीब एक सप्ताह से अधिक समय तक अमेरिकन फिल्म ‘स्पाई’ को लेकर व्यस्त रही नरगिस ने कहा, बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों एकदम जुदा अनुभव हैं. उन्होंने कहा, मैं यह नहीं कह रही हूं कि पहला दूजे से बेहतर है. मैं दोनों का लुत्फ उठाती हूं. लेकिन बॉलीवुड की तुलना में हॉलीवुड ज्यादा व्यवस्थित है.
गौरतलब हो कि बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी की फिल्म मैं तेरा हीरो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है. 4 मार्च को रिलीज हुई डेविड धवन निर्देशित और एकता कपूर निर्मित इस फिल्म में नरगिस फिल्म की दूसरी अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज पर खासा भारी पड़ी हैं.
चर्चा है कि हॉलीवुड फिल्म स्पाई की शूटिंग पूरी करके नरगिस मुंबई आ गयी हैं. पॉल फीग निर्देशित इस फिल्म में नरगिस अपनी पहली एक्शन भूमिका में हैं. इस फिल्म को लेकर नरगिस काफी विवादों में भी पड़ी. हालांकि उन्होंने अपने पर लगे सारे आरोपों को खरिज कर दिया है.हॉलीवुड फिल्म स्पाई के बारे में नरगिस ने कहा, मैं आपसे अपनी भूमिका के बारे में इतना कहूंगी कि यह मारधाड़ से भरपूर है.