profilePicture

सलमान-कैटरीना के लिए इश्‍क से बढ़कर कुछ नहीं, ”स्‍वैग से स्‍वागत” सॉन्‍ग रिलीज

बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की आगामी फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ का पहला गाना ‘स्‍वैग से स्‍वागत’ गाना रिलीज हो गया. फैंस इस गाने का इंतजार पिछले एक हफ्ते से कर रहे थे. #SwagSeSwagat गाने में सलमान और कैटरीना मस्‍तमौला अंदाज में नजर आ रहे हैं. कैटरीना जहां अपने हॉट लुक का जलवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2017 1:39 PM
an image

बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की आगामी फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ का पहला गाना ‘स्‍वैग से स्‍वागत’ गाना रिलीज हो गया. फैंस इस गाने का इंतजार पिछले एक हफ्ते से कर रहे थे. #SwagSeSwagat गाने में सलमान और कैटरीना मस्‍तमौला अंदाज में नजर आ रहे हैं. कैटरीना जहां अपने हॉट लुक का जलवा बिखेर रही है, वहीं सलमान अपना टशन दिखा रहे हैं.

इस गाने के म्‍यूजिक, लिरिक्‍स के साथ-साथ लोकेशन का भी खासा ध्‍यान रखा गया है. वैसे तो फिल्‍म के डायरेक्‍टर अली अब्‍बास जफर ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि इस फिल्‍म में दर्शकों को खूबसूरत लोकेशंस देखने को मिलेंगे. सलमान-कैटरीना ने इस फिल्‍म के लिए माइनस डिग्री में शूटिंग की है.

इस गाने को विशाल ददलानी और नेहा भसीन ने गाया है. वहीं इसका म्यूजिक विशाल और शेखर ने दिया है. गाने की लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखी है. गाने में टाइगर और जोया के डांस मूव्स भी आपको पसंद आने वाले हैं.

Swag Se Swagat Song | Tiger Zinda Hai | Salman Khan, Katrina Kaif | Vishal - Shekhar, Neha B, Irshad

बता दें कि फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है. रिलीज के 24 घंटे के भीतर इस ट्रेलर को 29 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे, जो अपने आप में ही रिकॉर्ड तोड़ है. साथ ही मेकर्स ने इस बात का भी दावा किया है कि ‘टाइगर जिंदा है’ के ट्रेलर व्‍यूज ने पिछले सभी फिल्मों के ट्रेलर व्यूज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Next Article

Exit mobile version