”पद्मावती” पर बवाल से नाराज हैं दीपिका पादुकोण? पीएम मोदी के कार्यक्रम से कर लिया किनारा
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ लगातार विरोध का सामना कर रही है. इस बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने खुद को Global Entrepreneurship Summit (GES) से अलग कर लिया है. 28 नवंबर से शुरू हो रहे इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूएस के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इंवाका शामिल […]
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ लगातार विरोध का सामना कर रही है. इस बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने खुद को Global Entrepreneurship Summit (GES) से अलग कर लिया है. 28 नवंबर से शुरू हो रहे इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूएस के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इंवाका शामिल होनेवाली हैं. तेलंगाना सरकार एक उच्च अधिकारी ने बताया कि दीपिका ने इवेंट में आने से मना कर दिया है.
दीपिका को 29 नवंबर को यहां एक सेशन Hollywood to Nollywood to Bollywood: The Path to Moviemakin में बोलना था. तेलंगाना सरकार के इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्रेटरी जयेश रंजन ने कहा,’ पहले दीपिका इस सेशन की हिस्सा थीं, लेकिन अब उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होने से इंकार कर दिया है.’
उन्होंने आगे कहा,’ फिलहाल इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. अभी कार्यक्रम के मेहमानों की कलस्ट फाइनल नहीं हुई क्योंकि इसमें बहुत से बदलाव हो रहे हैं.’ ऐसा माना जा रहा है कि पद्मावती पर बढ़े विवाद से नाराज होकर दीपिका ने इस कार्यक्रम से किनारा कर लिया है.’ बता दें कि दीपिका और संजय लीला भंसाली को धमकियां मिल रही है जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
दरअसल पिछले दिनों दीपिका ने अपने एक बयान में कहा था कि पद्मावती हर हाल में रिलीज होगी. उनकेइस बयान के बाद कई राजपूत संगठन भड़क गये थे. श्री राजपूत करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना ने एक वीडियो जारी कर दीपिका की नाक काटने तक की धमकी दे डाली थी. इसके अलावा हरियाणा के भाजपा के चीफ मीडिया को-ऑर्डिनेटर कुंवर सूरजपाल अमु ने भंसाली और दीपिका के सिर काट कर लानेवाले को 10 करोड़ इनाम देने का ऐलान किया था.
हालांकि इस फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया है. फिल्म पहले 1 दिसंबर को रिलीज होनेवाली थी.