बेटे को बढ़ते देखना चाहती हैं सोनाली

नयी दिल्ली : बॉलीवुड स्टार सोनाली बेंद्रे की मुख्य भूमिका के साथ बड़े पर्दे पर लौटने की कोई योजना नहीं है. वह टीवी की अपनी प्रतिबद्धताओं के साथ खुश हैं जो उन्हें उनके परिवार के साथ समय बिताने के लिए काफी वक्त देता है. 39 वर्षीय अदाकारा को मिलान लथुरिया की फिल्म वन्स अपॉन ए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2014 3:24 PM

नयी दिल्ली : बॉलीवुड स्टार सोनाली बेंद्रे की मुख्य भूमिका के साथ बड़े पर्दे पर लौटने की कोई योजना नहीं है. वह टीवी की अपनी प्रतिबद्धताओं के साथ खुश हैं जो उन्हें उनके परिवार के साथ समय बिताने के लिए काफी वक्त देता है.

39 वर्षीय अदाकारा को मिलान लथुरिया की फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा में अतिथि भूमिका में देखा गया था. उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि वह अपने आठ वर्षीय पुत्र रणबीर को बढ़ते हुए देखें.

सोनाली ने कहा, मुङो कई फिल्मों के प्रस्ताव मिल रहे हैं लेकिन वह मेरी प्राथमिकता नहीं है. अब मेरी प्राथमिकता मेरा परिवार है. आपको अपने जीवन की हर स्थिति में बदलना होता है. मैं आगे बढ़ने में विश्वास करती हूं , इतिहास को पकड़ कर रखने में नहीं. मैं मातृत्व की इस स्थिति से खुश हूं. मैं बाद में इस पर पछताना नहीं चाहती है कि अपने बेटे को बढ़ते हुए नहीं देख पाई.

वह छोटे पर्दे पर वापस आई हैं. लेकिन इस बार वह कलर्स के ‘मिशन सपने’ में सूत्रधार के नए अवतार में आयी हैं. मिशन सपने 27 अप्रैल से शुरु हो रहा है. इसमें सलमान खान हजाम, रणबीर कपूर बडापाव बेचने वाले, करण जौहर फोटोग्राफर, सिद्धार्थ मल्होत्र सब्जी बेचने वाले का काम करेंगे.

Next Article

Exit mobile version