चंडीगढ/गोरखपुर/नयी दिल्ली : कारण बताओ नोटिस मिलने के बावजूद हरियाणा भाजपा के नेता सूरजपाल अमू ने कहा कि वह किसी को पद्मावती नहीं देखने देंगे. उन्होंने दावा किया कि रानी पद्मावती के किरदार को फिल्म में गलत तरीके से दिखाया गया है. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं फिल्म नहीं देखना चाहता और मैं किसी को भी इसे देखने नहीं दूंगा. अगर आप इसे गुंडागर्दी कहते हैं तो मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता.
उन्होंने कहा, फिल्म का ट्रेलर टेलीविजन और सिनेमा हॉल में दिखाया जा रहा है. ट्रेलर में जिस तरह का दृश्य मैंने देखा है, मुझे आपसे कहते हुए शर्म आती है. उन्होंने कहा, अगर फिल्म दिखायी गयी , आप जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है. समूचा क्षत्रिय समाज देश के सभी सिनेमा हॉलों को बर्बाद कर देगा.
डांस करनेवाली से डर गयी सरकार
फिल्म पद्मावती के विवाद में यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा नेता आजम खान कूद गये हैं. उन्होंने कहा है कि यह कैसी राजगिरी है, एक फिल्म में डांस करने वाली ‘नचनिया’ से डर गये. बड़ी-बड़ी पगड़ियां लगाकर फिल्मों का विरोध कर रहे हैं. फिल्मों की मुखालिफत नहीं की जाती है, मजे लिये जाते हैं. आज जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वो कल तक अंग्रेजों के बस्ते उठाया करते थे. अंग्रेजों के सम्मान में झुककर 40 सलाम करते थे.
पहले फिल्म देखनी चाहिए
केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि मेरी राय बहुत साफ है. कुछ ऐतिहासिक तथ्य हो सकता है कि हमारी सोच के अनुसार नहीं हों. विरोध करने वालों को पहले फिल्म देखनी चाहिए. यदि उन्हें ऐसा कुछ दिखता है, जिससे उनकी भावनाएं आहत हो रही हैं, तो वे निर्माताओं से कह सकते हैं कि उन हिस्सों को हटाएं.
जावेद अख्तर को करणी सेना की धमकी
करणी सेना ने फिल्मकार जावेद अख्तर को धमकी दी है. अख्तर ने राजपूतों पर एक बयान दिया था, जिसके बाद भड़की करणी सेना उन्हें पीटने की धमकी दी है. करणी सेना का कहना है कि अगर जावेद अख्तर राजस्थान आते हैं, तो उन्हें यहां की सड़कों पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटेंगे. जावेद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर करणी सेना ने उनका पुतला भी जलाया है. बता दें जावेद ने रविवार को एक इंटरव्यू में कहा था कि ये जो राजस्थान के राजा-महाराजा हैं, वे 200 साल तक अंग्रेजों के दरबार में पगड़ी बांधकर खड़े रहे और उन्हें सलाम करते रहे, तब उनकी राजपूती कहां थी.