सेंसर बोर्ड को अपना काम करने दें: केंद्र सरकार

नयी दिल्ली: फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहे विवाद के बीच केंद्र सरकार ने कहा कि सेंसर बोर्ड को अपना काम करने देना चाहिए. दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फिल्म के निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली भी धमकी देने वाले समूहों की तरह दोषी हैं. इस बीच, केंद्र सरकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 11:30 AM

नयी दिल्ली: फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहे विवाद के बीच केंद्र सरकार ने कहा कि सेंसर बोर्ड को अपना काम करने देना चाहिए. दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फिल्म के निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली भी धमकी देने वाले समूहों की तरह दोषी हैं. इस बीच, केंद्र सरकार के मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि फिल्म का विरोध कर रहे लोगों को पहले पद्मावती देखनी चाहिए.

सिंह ने बताया, मेरी राय बहुत साफ है. कुछ ऐतिहासिक तथ्य हो सकता है कि हमारी सोच के अनुसार नहीं हों…विरोध करने वालों को पहले फिल्म देखनी चाहिए. यदि उन्हें ऐसा कुछ दिखता है जिससे उनकी भावनाएं आहत हो रही हैं तो वे निर्माताओं से कह सकते हैं कि उन हिस्सों को हटाएं.’

बहरहाल, फिल्म को बॉलीवुड की हस्तियों का समर्थन मिलने का सिलसिला जारी है. फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा कि वह 200 फीसदी इस फिल्म के साथ हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पद्मावती फिल्म को लेकर हो रहे विवाद के लिए इसके निर्माता संजय लीला भंसाली को समान रुप से दोषी ठहराते हुए कहा कि भंसाली को जनभावनाओं से खेलने की आदत हो गयी हैं.

योगी ने गोरखपुर में कहा, किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है, चाहे वो संजय लीला भंसाली हों या फिर कोई और. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अगर (फिल्म और उसके कलाकारों को लेकर) धमकी देने वाले दोषी हैं तो ये भंसाली भी कम दोषी नहीं है. योगी ने कहा, भंसाली जन भावनाओं से खेलने के आदी हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि अगर कार्वाई होगी तो दोनों पक्षों पर समान रूप से होगी.

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कहना है कि पद्मावती फिल्म में आवश्यक बदलाव किये बगैर उसे प्रदेश में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि सेंसर बोर्ड को अपना काम करने देना चाहिए. उन्होंने कहा, सेंसर बोर्ड का गठन इसी मकसद से किया गया है. उसे अपना काम करने दीजिए.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिदर सिंह ने कहा कि उन्होंने न तो फिल्म पद्मावती पर प्रतिबंध का समर्थन किया है और न ही फिल्म के अभिनेताओं और फिल्म निर्माण दल के लोगों को धमकी देने वालों का समर्थन किया है.

उन्होंने कहा कि निहित स्वार्थों के चलते उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया. तेलंगाना में भाजपा के विधायक टी राजा सिंह लोध ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से कहा कि वह पद्मावती को राज्य में रिलीज नहीं होने दें. अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा कि उनसे फिल्म के बारे में कुछ भी नहीं कहने को कहा गया लेकिन वह पूरी तरह निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ हैं.

रणवीर ने कहा, जैसा कि मैंने पहले भी कहा है मैं 200 फीसदी इस फिल्म और संजय लीला भंसाली के साथ हूं. वर्तमान के संवेदनशील हालात को देखते हुए मुझसे कहा गया है कि इस बारे में मैं कुछ भी ना बोलूं. जो कुछ भी कहा जाना होगा वह निर्माता ही कहेंगे. फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा ने कहा कि फिल्मकार को भी उसी तरह अपना विचार व्यक्त करने का अधिकार जैसे किसी व्यक्ति को विरोध करने का अधिकार है.