तो इसलिए जया बच्‍चन से डरते हैं करण जौहर…!

बॉलीवुड के फेमस निर्माता-निर्देशक करण जौहर हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने को लेकर जाने जाते हैं. लेकिन हाल ही में उन्‍होंने इस बात का खुलासा किया कि उन्‍हें दिग्‍गज अभिनेत्री जया बच्‍चन से डर लगता है. उन्‍होंने कहा कि जया बच्‍चन को उन्‍हें फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग में बुलाने से डर लगता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 12:42 PM

बॉलीवुड के फेमस निर्माता-निर्देशक करण जौहर हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने को लेकर जाने जाते हैं. लेकिन हाल ही में उन्‍होंने इस बात का खुलासा किया कि उन्‍हें दिग्‍गज अभिनेत्री जया बच्‍चन से डर लगता है. उन्‍होंने कहा कि जया बच्‍चन को उन्‍हें फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग में बुलाने से डर लगता है. करण ने ‘सावन’ के ऑडियो शो ‘टेक-2 विद अनुपमा एंड राजीव’ में अपने करियर के बारे में कई बातें शेयर की.

करण ने कहा,’ फिल्‍म इंडस्‍ट्री में कई लोग ऐसे है जो कभी झूठ नहीं बोलते. उदाहरण के तौर पर जया बच्‍चन को देख लिजिये. उन्‍हें फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग पर बुलाना खतरनाक होता है क्‍योंकि वह अपनी प्रतिक्रिया सीधे तरीके से सच बोलकर देती हैं.’ करण ने कहा कि उनकी इस वाकपटुता से कई निर्देशक घबराते हैं.

‘स्‍टू‍डेंट ऑफ द ईयर’ निर्देशक ने आगे बताया, अगर आप उन्‍हें (जया बच्‍चन) को अपनी फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग के लिए बुला रहे हैं तो आपको उनकी प्रतिक्रिया सुनने के लिए भी तैयार रहना पड़ेगा. वह मुझसे कहती है कि मैं तुम्हारी फिल्म स्क्रीनिंग पर नहीं आऊंगी, क्योंकि मैं तुमसे झूठ नहीं बोल सकती. अगर ऐसा हुआ कि मुझे तुम्हारी फिल्म पसंद नहीं आई, तो मैं कह दूंगी और जो तुम्हें निराश कर देगा.

Next Article

Exit mobile version