मुंबई : हास्य कलाकार और अभिनेता कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने का इंतजार है और निर्माताओं ने इसके रिलीज की तारीख एक दिसंबर तक टाल दी है.
सेंसर बोर्ड के एक सूत्र ने बताया, फिरंगी पहले इस शुक्रवार (24 नवंबर) को सिनेमाघरों में लगनी थी, लेकिन सेंसर बोर्ड ने फिल्म को अभी तक प्रमाणित नहीं किया है, इसलिए रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी गयी है.
उन्होंने कहा, हमने आज फिल्म देखी और जल्द ही प्रमाणपत्र जारी करेंगे. आज शाम तक या कल संभवत: इसे प्रमाणपत्र दिया जा सकता है. कपिल शर्मा फिल्म के निर्माता भी हैं.
उन्होंने कहा, फिल्म में थोड़ी देरी हुई है. आज सीबीएफसी में फिल्म की स्क्रीनिंग हुई. हमें बोर्ड से प्रमाणपत्र का इंतजार है. अब हम एक दिसंबर को सिनेमाघरों में आ रहे हैं.
इससे पहले संजय लीला भंसाली की विवादों में घिरी फिल्म पद्मावती एक दिसंबर को रिलीज होनी थी. लेकिन फिल्म के खिलाफ देश भर में अनेक राजपूत संगठनों और नेताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद इसकी रिलीज टाल दी गयी है.
फिरंगी पहले 10 नवंबर को रिलीज होनी थी. पिछले महीने घोषणा की गयी कि इसका प्रदर्शन अब 24 नवंबर को किया जायेगा.