जानें, राजनीति में आने को लेकर क्‍या कहते हैं सुपरस्‍टार रजनीकांत ?

चेन्नई: सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर पिछले कुछ दिनों से ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि राजनीति में कदम रख सकते हैं. अक्सर पूछा जाता रहा है कि वह राजनीति में उतरेंगे या नहीं लेकिन उन्होंने अब साफ कर दिया है कि वह राजनीति में नहीं आयेंगे, फिलहाल तो नहीं ही आयेंगे. कई हिंदी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 8:57 AM
an image

चेन्नई: सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर पिछले कुछ दिनों से ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि राजनीति में कदम रख सकते हैं. अक्सर पूछा जाता रहा है कि वह राजनीति में उतरेंगे या नहीं लेकिन उन्होंने अब साफ कर दिया है कि वह राजनीति में नहीं आयेंगे, फिलहाल तो नहीं ही आयेंगे. कई हिंदी और दक्षिण ब्लॉकस्टर फिल्मों के अभिनेता ने कहा, फिलहाल राजनीति में उतरने की कोई ऐसी बाध्यता नहीं है.

ढेरों प्रशंसकों के चहेते रजनीकांत ने कहा, मैं (12दिसंबर को)अपने जन्म दिन के बाद अपने प्रशंसकों से मिलूंगा। वह आंध्रप्रदेश के मंत्रालय स्थित श्री राघवेंद्र स्वामी मठ से लौट रहे थे. 66 वर्षीय स्टार हाल के समय में राजनीति से जुडने का संकेत कर चुके हैं.

पिछले मौके पर उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उनसे समय आने पर जंग के लिए तैयार रहने की अपील की थी और कहा था कि व्यवस्था सड गल चुकी है.

Next Article

Exit mobile version