सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ”मिस वर्ल्ड” मानुषी छिल्लर का ये पुराना वीडियो
भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम कर लिया है. मेडिकल स्टूडेंट, कुचिपुड़ी डांसर और खेलकूद में अव्वल रहने वाली मानुष छिल्लर अब एक रोल मॉडल बन चुकी है. रीता फारिया, ऐश्वर्या राय, डायना हेडन, युक्ता मुखी और प्रियंका चोपड़ा के बाद अब मिस वर्ल्ड का ताज मानुषी के सिर […]
भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम कर लिया है. मेडिकल स्टूडेंट, कुचिपुड़ी डांसर और खेलकूद में अव्वल रहने वाली मानुष छिल्लर अब एक रोल मॉडल बन चुकी है. रीता फारिया, ऐश्वर्या राय, डायना हेडन, युक्ता मुखी और प्रियंका चोपड़ा के बाद अब मिस वर्ल्ड का ताज मानुषी के सिर पर सजा है. सोशल मीडिया पर मानुषी का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि उन्हीं का वीडियो है.
वैसे तो मानुषी बचपन से ही दुनियां की सबसे खूबसूरत महिला यानी मिस वर्ल्ड बनना चाहती थीं, लेकिन डॉक्टर बनना भी उनका एक दूसरा सपना था. जब से उन्होंने मिस वर्ल्ड का ताज मिला है, वे सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं. चारों तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है.
Miss Chillar #MissWorld2017 2yrs ago pic.twitter.com/q5LaP4E6ub
— BHAIRAVI GOSWAMI (@bhairavigoswami) November 21, 2017
वीडियो में मानुषी छिल्लर कोचिंग और एंट्रेंस टेस्ट के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. वे वीडियो में आज की मिस वर्ल्ड से बिल्कुल नजर आ रही हैं. वे डॉक्टरों वाले एप्रेन में नजर आ रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि मानुषी छिल्लर के पिता मित्रबसु छिल्लर एक डॉक्टर हैं. पिता की तरह मानुषी भी डॉक्टर बनना चाहती हैं. उनकी मां डॉ. नीलम छिल्लर भी Institute of Human Behaviour and Allied Sciences के न्यूरोकैमेस्ट्री विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर और प्रमुख हैं.