13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में विरोध की मार झेल रही है ”पद्मावती”, ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने दिखाई हरी झंडी

मुंबई: संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावती’ भले ही भारत में जबरदस्‍त विरोध का सामना कर रही है. कई संगठन इसके रिलीज के विरोध में मरने-मारने को तैयार हो गये हैं. लेकिन ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने इस फिल्‍म को हरी झंडी दिखा दी है. हैरानी की बात यह है कि ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्‍म सर्टिफिकेशन […]

मुंबई: संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावती’ भले ही भारत में जबरदस्‍त विरोध का सामना कर रही है. कई संगठन इसके रिलीज के विरोध में मरने-मारने को तैयार हो गये हैं. लेकिन ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने इस फिल्‍म को हरी झंडी दिखा दी है. हैरानी की बात यह है कि ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्‍म सर्टिफिकेशन (बीबीएफसी) ने बिना कट के पास कर दिया है. वहां फिल्‍म 1 दिसंबर को रिलीज हागी.

ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्‍म सर्टिफिकेशन को ‘पद्मावती’ में एक सिंगल कट लगाने की भी जरूरत महसूस नहीं हुई. ब्रिटिश बोर्ड ने 1 दिसंबर को यूनाइटेड किंगडम में आधिकारिक रिलीज के लिए फिल्म को पारित किया है. इस बात की जानकारी देते हुए उन्‍होंने लिखा, बिना किसी कट के फिल्‍म को पास कर दिया गया है.

यूनाइटेड किंगडम में ‘पद्मावती’ को 12A सर्टिफिकेट दिया है. इसका मतलब यह है कि इस फिल्‍म को 12 साल और उससे ऊपर की उम्र वाले लोग देख सकते हैं. ब्रिटिश बोर्ड ने ‘पद्मावती’ को सर्टिफिकेट देते हुए लिखा है कि यह हिंदी भाषा की एक एपिक ड्रामा फिल्‍म है, जिसमें एक सुल्तान, राजपूत रानी को पकड़ने के लिए आक्रमण करता है. बता दें कि फिल्‍म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्‍य भूमिका में हैं.

हालांकि ऐतिहासिक छेड़छाड़ के आरोप में कई समुदाय के विरोध के बाद भारत में इस फिल्‍म की रिलीज डेट को टाल दिया गया है. लेकिन भंसाली ने फिल्‍म में ऐतिहासिक तथ्‍यों से छेड़छाड़ से इनकार किया है. भारत में फिल्‍म 1 दिसंबर को रिलीज होनेवाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज डेट टाल दी गई है, क्‍योंकि फिल्म निर्माता अभी तक सेंसर प्रमाण पत्र हासिल नहीं कर पाये हैं. इसकी एक वजह फिल्‍म को लेकर चलरहा विरोध भी है.

श्री राजपूत करण सेना शूटिंग की शुरुआत से ही इस फिल्‍म का विरोध कर रही है. सेट पर भी तोड़फोड़ किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें