मायानगरी मुंबई के ट्रैफिक जाम में फंसे बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन को बीच स़ड़क पर एक फैन के साथ सेल्फी लेना महंगा पड़ गया. जैसे ही उनकी सेल्फी लेती तसवीरें सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें जमकर फटकार लगाई है. उन्होंने वरुण को गुरुवार को ई-चलान भेज दिया. साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर उन्होंने दोबारा ऐसा किया तो उनके खिलाफ इससे भी सख्त कार्रवाई होगी.
मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया,’ इस तरह के जोखिम भरे कारनामे आप भले ही फिल्मी पर्दे पर करते हों, लेकिन मुंबई की सड़कों पर यह नहीं चलेगा. आपने, अपनी जिंदगी, अपने चाहनेवालो और कुछ अन्य लोगों की जान जोखिम में डाली. हम आप जैसे जिम्मेदार मुंबईकर और यूथ आइकन से और अच्छे की उम्मीद करते हैं.’
https://twitter.com/MumbaiPolice/status/933570850292461568?ref_src=twsrc%5Etfw
मुंबई पुलिस ने आगे कहा,’ ई चालान आपके घर पहुंचने वाला है, अगर आप अगल बार इस तरह ही हरकत करेंगे तो और ज्यादा कड़ी कार्रवाई होगी.’ वहीं वरुण धवन ने अपनी हरकत पर सफाई दी और माफी मांगी. उन्होंने ट्वीट किया,’ मैं माफी मांगता हूं. चूंकि ट्रैफिक जाम लगा था, इसलिए हमारी कार खड़ी थी, मैं अपने फैन का दिल नहीं तोड़ना चाहता था, लेकिन आगे से सुरक्षा का पूरा ध्यान रखूंगा और इस तरह की हरकत को बढ़ावा नहीं दूंगा.’
My apologies 🙏 Our cars weren’t moving since we were at a traffic signal and I didn’t want to hurt the sentiment of a fan but next time I’ll keep safety in mind and won’t encourage this. https://t.co/MEJk56EksG
— VarunDhawan (@Varun_dvn) November 23, 2017
मुंबई पुलिस की इस कार्रवाई का कई लोगों ने समर्थन किया तो कईयों को यह कार्रवाई नागवार गुजरी. एक यूजर ने लिखा, मुंबई पुलिस आपको बधाई. आपने एक उदाहरण पेश किया है. एक शब्द में कहें तो कानून सभी के लिए समान है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ चालान तो इनके हर सीन में ओवर एक्टिंग करने पर भी लगना चाहिए.’
वहीं वरुण के एक फैन ने सलमान खान की बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने की फोटो शेयर करते हुए पूछा, क्या मुंबई पुलिस सलमान के खिलाफ कार्ररवाई करेगी.