Friday, March 28, 2025
26.4 C
Ranchi
March 28, 2025 | 03:08 am

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

जरीन खान क्‍यों भड़क गईं हैं ?

Advertisement

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जरीन खान पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्‍म ‘अक्‍सर 2’ में अपने बोल्‍ड सीन्‍स की वजह से सुर्खियां में है. इसी बीच फिल्‍ममेकर्स और जरीन खान के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का सिलसिला जारी है. बुधवार को फिल्‍म के प्रोड्यूसर नरेंद्र बजाज ने जरीन खान के लगाये आरोपों पर सफाई दी थी. लेकिन अब इस […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जरीन खान पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्‍म ‘अक्‍सर 2’ में अपने बोल्‍ड सीन्‍स की वजह से सुर्खियां में है. इसी बीच फिल्‍ममेकर्स और जरीन खान के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का सिलसिला जारी है. बुधवार को फिल्‍म के प्रोड्यूसर नरेंद्र बजाज ने जरीन खान के लगाये आरोपों पर सफाई दी थी. लेकिन अब इस एक्‍ट्रेस ने फिर पलटवार किया है. उन्‍होंने मेकर्स पर आरोप लगाये हैं.

जरीन ने स्‍पॉटब्‍वॉय को दिये अपने ताजा इंटरव्‍यू में बताया है कि,’ अगर मेकर्स इतने सच्‍चे हैं मुझे रिलीज से पहले फिल्‍म क्‍यों नहीं दिखाई? जरीन ने कहा, मैंने सिर्फ किसिंग सीन्‍स की लंबाई और कुछ ऐसे सीन्‍स के बारे में बात की थी जो मुझे पसंद नहीं आये. अगर वे लोग गलत नहीं हैं तो फिर क्‍यों मुझे फिल्‍म नहीं दिखाई गई.’

जरीन ने आगे कहा,’ मुझे स्क्रिनिंग में क्‍यों नहीं बुलाया गया. मुझे ड्रामा से नफरत है. मुझे कंट्रोवर्सी में रहना पसंद नहीं है.’ जरीन ने हर फ्रेम में छोटे कपड़े पहनने का आरोप लगाया था. जिसके जवाब में प्रोड्यूसर नरेंद्र बजाज ने कहा था कि शूट करने से पहले जरीन ने सभी ड्रेसेज मुंबई ने ट्राई करने के बाद फाइनल की थी. इसपर एक्‍ट्रेस ने कहा, मैंने कपड़े ट्राई किये थे, लेकिन हर बार उन्‍हें नये कपड़े पहनने के लिए दिये गये थे.

जरीन ने ताजा आरोप लगाते हुए कहा, मेकर्स चाहते थे कि मैं स्‍पोंसर्स के साथ डिनर करूं.’ उन्‍होंने यह भी कहा कि, मैं फिल्‍म (अक्‍सर 2) के गाने के लिए बिकनी नहीं पहनना चाहती थीं. लेकिन वो चाहते थे कि मैं बिकिनी ही पहनूं. फिल्‍म के सेट पर भी कंफ्यूजन रहता था.’ बता दें कि जरीन खान ने फिल्‍म के मेकर्स पर किसिंग सीन को बिना बताये बढ़ाये जाने और हर फ्रेम में छोटे कपड़े पहनने का आरोप लगाया था.

जरीन के इस बयान के बाद प्रोड्यूसर नरेंद्र बजाज सामने आये थे और कहा था कि,’ इस फिल्‍म के हर सीन के बारे में जरीन को विस्‍तार से बताया गया था. उन्‍हें जो स्क्रिप्‍ट दी गई थी शूटिंग उसी के मुताबिक हुई. जहां तक छोटे कपड़ों की बात है शूटिंग के लिए मॉरीशस जाने से पहले उन्‍होंने सारे कपड़े मुंबई में ही ट्राई कर लिये थे. प्रोड्यूसर ने यह भी कहा, आज कल नॉन इरॉटिक मूवीज़ में भी स्‍मूच सीन्‍स को शामिल किया जाता है. करण जौहर की फिल्‍मों में भी स्‍मूच देखने को मिलते हैं.

बता दें कि, पिछले दिनों दिल्‍ली में प्रमोशन के दौरान जरीन खान के साथ छेड़खानी की खबर आई थी. जरीन ने बताया था कि, जब 40 से 50 लोगों की भीड़ में वे घिरीं हुई थीं जब ही वे समझ गईं थी उनके साथ छेड़खानी होनेवाली हैं, लेकिन हैरानी की बात यह थी कि वहां मौजूद मेकर्स को इसकी परवाह नहीं थी और वे लोग वहां बैठकर बीयर पीने में मस्‍त थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें