बिग बॉस : कैप्टंसी टास्क में आकाश को मिला धोखा, पुनीश से तोड़ी दोस्ती…जानें क्‍या है पूरा मामला

बिग बॉस के घर में गुरुवार के एपिसोड में एक बार फिर से कैप्टंसी टास्क खेला गया. जिसके चलते सारे घरवालों को थोड़ा सजक रहने के लिए कहा जाता है. बिग बॉस की चिट्ठी हितेन पढ़कर सुनाते हैं. हितेन कहते हैं कि घर के बीचों बीच एक प्लैटफॉर्म बनाया गया है. यहां एक तरफ सारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2017 8:29 AM
बिग बॉस के घर में गुरुवार के एपिसोड में एक बार फिर से कैप्टंसी टास्क खेला गया. जिसके चलते सारे घरवालों को थोड़ा सजक रहने के लिए कहा जाता है. बिग बॉस की चिट्ठी हितेन पढ़कर सुनाते हैं. हितेन कहते हैं कि घर के बीचों बीच एक प्लैटफॉर्म बनाया गया है. यहां एक तरफ सारे कैप्टंसी दावेदारों की तस्वीरें लगायी गयी हैं. तो दूसरी तरफ कुछ काले स्प्रे भी रखे हुए हैं.
इस बीच हर घंटे घर में एक बजर बजाया जाएगा. जो इस बजर के बजते ही सबसे पहले बीच में रखे इस प्लैटफॉर्म पर चढ़ जाएगा, वह एक स्प्रे की बॉटल पकड़ कर किसी एक नापसंद दावेदार की तस्वीर पर स्प्रे करेगा. जिसकी तस्वीर पर स्प्रे कर दिया जाता है, वह घर सदस्य इस हफ्ते की कैप्टंसी दावेदारी से बाहर हो जाता है. अब घर में अपने-अपने गुट बनने लगते हैं. शिल्पा पहले विकास से पूछती हैं कि वह क्या करने वाले हैं. विकास कहते हैं कि वह कुछ तो करेंगे.शिल्पा कहती हैं कि ऐसा नहीं लगना चाहिए कि हमने धोखा किया है.

Next Article

Exit mobile version