”पद्मावती” को मिला बॉलीवुड का साथ, कल पूरे भारत में 15 मिनट के लिए नहीं होगी शूटिंग

फिल्‍ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावती’ को लेकर विवाद जारी है. जहां एक तरफ कई संगठन फिल्‍म में ऐतिहासिक तथ्‍यों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाकर फिल्‍म का विरोध कर रहे हैं, वहीं बॉलीवुड को भंसाली के सपोर्ट पर उतर आया है. इंडियन फिल्म ऐंड टेलिविजन डायरेक्टर्स असोसिएशन (आईएफटीडीए) ने ‘व्यक्तिगत रचनात्मकता और अभिव्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 4:41 PM

फिल्‍ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावती’ को लेकर विवाद जारी है. जहां एक तरफ कई संगठन फिल्‍म में ऐतिहासिक तथ्‍यों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाकर फिल्‍म का विरोध कर रहे हैं, वहीं बॉलीवुड को भंसाली के सपोर्ट पर उतर आया है. इंडियन फिल्म ऐंड टेलिविजन डायरेक्टर्स असोसिएशन (आईएफटीडीए) ने ‘व्यक्तिगत रचनात्मकता और अभिव्यक्ति की आजादी की सुरक्षा के लिए’ 15 मिनट के ‘ब्लैकआउट’ की योजना बनाई है.

इसका आयोजन ‘मैं आजाद हूं’ नाम से 26 नवंबर को फिल्‍मसिटी के मुख्‍य गेट पर दोपहर 3.30 बजे से होगा. इस दौरान मुंबई में शूटिंग ईकाइयों की रोशनी बुझा दी जायेगी और कोई शूटिंग नहीं होगी. फिल्‍म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्‍य भूमिका में हैं.

फिल्मकार और आईएफटीडीए के संयोजक ने कहा, भारत में सारी शूटिंग शाम सवा चार बजे से साढे चार बजे तक रुकी रहेगी. इस प्रदर्शन के जरिए हम कहने की कोशिश कर रहे हैं कि हमें बताइए क्या हम आजाद लोग हैं ? क्या हम एक लोकतांत्रिक देश में रह रहे हैं ?

इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूशर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए), वेस्टर्न इंडिया सिनेमेटोग्राफर्स एसोसिएशन, स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन, द फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया लिमिटेड, एसोसिएशन ऑफ व्आइस आर्टिस्टस, सिने कॉस्ट्यूम एंड मेकअप आर्टिस्ट एंड हेयर ड्रेसर एसोसिएशन, सिने सिंगर एसोसिएशन, मूवी स्टंट आर्टिस्ट्स एसोसिएशन समेत अन्य यहां कल फिल्म सिटी में मैं आजाद हूं?

पंडित ने बताया,’ हम पद्मावती और भंसाली को अपना समर्थन देना जारी रखेंगे क्‍योंकि अपने तरीके से कहानी बताकर एक रचनात्‍मक शख्‍स का बुनियादी अधिकार है.’ उन्‍होंने यह भी कहा कि फिल्‍मों का विरोध करनेवालों और निमार्ताओं व कलाकारों को धमकाने वाली गैर-संस्‍थागत संस्‍थाओं का कड़ा विरोध करते हैं. भारत में फिल्मकार से लेकर लेखक, कार्यकर्ता, मेकअप कर्मचारी समेत समूचे फिल्म उद्योग से 600-700 लोग पद्मावती के समर्थन में एकजुट होंगे.

बता दें कि शु्क्रवार को राजस्‍थान के जयपुर स्थित ना‍हरगढ़ किले की दीवार पर एक 40 वर्षीय शख्‍स का शव लटका मिला था. शव के पास पत्‍थर पर ‘पद्मावती’ के विरोध में संदेश लिखे हुए थे. इस मामले के सामने आने के बाद बॉलीवुड भी सकते में आ गया था. अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी ट्विट पर शोक जताता था.

जावेद अख्तर ने इस मामले पर कहा था, ‘मुझे अब भी पूरी उम्मीद है कि किसी के सिर पर 5 करोड़ का इनाम और किसी की नाक पर 10 करोड़ के इनाम का ऐलान करने वालों की निंदा करना ऐंटी नेशनल ऐक्टिविटी नहीं मानी जायेगी.’

Next Article

Exit mobile version