अभिनेत्री दीया मिर्जा ने परोक्ष रूप से विवादित फिल्म पद्मावती का हवाला देते हुए देश में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति का मुद्दा उठाया.
संजय लीला भंसाली निर्देशित पीरियड फिल्म का नाम लिये बगैर 35 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि लोग राष्ट्रीय टेलीविजन पर महिलाओं को धमकी दे रहे हैं.
दीया ने ट्विटर पर लिखा, हम कैसे देश बन गये हैं. अगर महिलाओं को ऐसे ही धमकी दी जाती रही, तो हमारी महिलाएं कैसे सुरक्षित महसूस करेंगी.
People who make violent threats against one of our women to serve a misplaced idea of honour and pride on national television walk freely. What kind of country have we become? How can we ever hope to make our women feel safe if this the way we continue to treat women?
— Dia Mirza (@deespeak) November 25, 2017
विभिन्न राजपूत समूहों की ओर से रानी पद्मावती के कथित गलत चित्रण के लिए दीपिका के साथ-साथ भंसाली को जान से मारने की धमकी मिली है.