पद्मावती: दीपिका के सिर काटने की बात करनेवालों को सुनील शेट्टी ने दिया करारा जवाब

संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावती’ पर विवाद जारी है. हाल ही में एक नेता ने फिल्‍म की लीड एक्‍ट्रस दीपिका पादुकोण के सिर काटने वाले व्‍यक्ति को करोड़ रुपये की इनाम की घोषणा की थी. इस बात की अभिनेता सुनील शेट्टी ने कड़ी निंदा की है. उन्‍होंने कहा,’ संजय लीला भंसाली, रणवीर सिंह, दीपिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2017 11:28 AM

संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावती’ पर विवाद जारी है. हाल ही में एक नेता ने फिल्‍म की लीड एक्‍ट्रस दीपिका पादुकोण के सिर काटने वाले व्‍यक्ति को करोड़ रुपये की इनाम की घोषणा की थी. इस बात की अभिनेता सुनील शेट्टी ने कड़ी निंदा की है. उन्‍होंने कहा,’ संजय लीला भंसाली, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर इज्‍जतदार लोग हैं. राजपूत एक ऐसी कौम है जिसके लिए हमारे अंदर बहुत आदर और सम्‍मान है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं खुद क्षत्र‍िय हूं, मैंगलोर का रहनेवाला हूं. मैं उसी कौम का हूं. मैं इतना कहना चाहूंगा उनका 100 प्रतिशत मकसद किसी की भी फिलिंग्‍स की हर्ट करना नहीं है.’ उन्‍होंने यह भी कहा कि भंसाली को एक मौका दिया जाना चाहिये कि उनकी फिल्‍म दिखाई जाये ताकि लोग उसे देखकर खुद फैसला कर सकें.

उन्‍होंने फिल्‍म का समर्थन करते हुए कहा,’ पद्मावती एक ऐसी फिल्‍म हैं जो पेंटिग की तरह बनाई गई है. फिल्‍म में ऐसा कुछ भी नहीं है जो लोगों को पसंद न आये. बजाय इसके फिल्‍म को देखकर हर राजपूत को गर्व होगा कि उनकी रानी ने उन सभी के सम्‍मान के लिए कितना बड़ा बलिदान दिया था.’ बता दें कि फिल्‍म 1 दिसंबर को रिलीज होनेवाली थी लेकिन अब इसे टाल दिया गया है.

सुनील शेट्टी ने दीपिका कि सिर काटने की धमकी देनेवालों पर भी निशाना साधा. उन्‍होंने कहा,’ कोई बैठकर कह रहा है कि मुझे दीपिका का सिर चाहिये. हम कौन सी दुनिया में रह रहे हैं. वो भी एक औरत है, किसी की बेटी हैं, किसी की बहन है, किसी की दोस्‍त है. इसलिए बोलने से पहले ये सोचना बहुत जरूरी है कि हम किसे दुख पहुंचा रहे हैं. जैसा कि हमने पहले कहा फिल्‍म में ऐसा कुछ भी नहीं होगा कि हमें शर्मिंदा होना पड़े. राजपूत हमारी, हमारे देश की शान है, तो हमारे इंडस्‍ट्री में ऐसा काम कौन क्‍यों करेगा जिससे हमारे देश के लोगों को दुख पहुंचे.’

Next Article

Exit mobile version