15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस अभिनेता संग फिल्‍म करना चाहती हैं ”मिस वर्ल्‍ड” मानुषी छिल्‍लर, जानें डेब्‍यू को लेकर क्‍या कहा?

मुंबई: हाल ही में ‘मिस वर्ल्ड’ का ताज पहनने वाली मानुषी छिल्लर सुर्खियों में हैं. इसके बाद ही से ही उनकी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में कदम रखने के कयास लगाये जा रहे हैं. लेकिन ऐसी अफवाहों पर विराम लगाते हुए मानुषी ने साफ किया है कि फिलहाल उन्‍हें फिल्‍मों में आने का उनका कोई इरादा नहीं […]

मुंबई: हाल ही में ‘मिस वर्ल्ड’ का ताज पहनने वाली मानुषी छिल्लर सुर्खियों में हैं. इसके बाद ही से ही उनकी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में कदम रखने के कयास लगाये जा रहे हैं. लेकिन ऐसी अफवाहों पर विराम लगाते हुए मानुषी ने साफ किया है कि फिलहाल उन्‍हें फिल्‍मों में आने का उनका कोई इरादा नहीं है. मानुषी ने हाल में चीन के सान्या में मिस वर्ल्ड 2017 बनकर देश का नाम रोशन किया था.

जब उनसे बॉलीवुड को लेकर उनकी योजनाओं के बारे में पूछा गया तो मिस वर्ल्ड ने कहा कि इस समय फिल्म इंडस्टरी उनके दिमाग में नहीं है. उन्होंने कहा, वर्तमान वर्ष को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. मैं यात्रा करुंगी, महाद्वीपों की यात्रा करुंगी. हम मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरुकता फैलायेंगे जहां मेरे साथ मेरी अन्य मिस वर्ल्ड भी शामिल होंग.

हालांकि मानुषी ने इस बात से इनकार भी नहीं किया कि वो फिल्‍मों में काम नहीं करेंगी. उनका कहना है कि,’ वह जाने-माने अभिनेता आमिर खान की फिल्म में काम करना पसंद करेंगी क्योंकि सुपरस्टार सामाजिक-प्रासंगिक फिल्में बनाने के लिए जाने जाते है.’ हरियाणा की रहने वाले मेडिकल की इस छात्रा ने कहा कि बॉलीवुड में सभी कलाकार अच्छे है लेकिन आमिर और पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपडा उनकी पसंदीदा है.

उन्होंने कहा, मैं निश्चित रुप से आमिर खान की फिल्म में काम करना चाहती हूं. मेरा सोचना है कि उनके पास कुछ चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं रहती हैं जो वह आपको देते है. इसके साथ ही उनकी फिल्मों में एक संदेश होता है जो समाज के साथ जोडता है. इसलिए ऐसा करना काफी रोचक होगा. अभिनेत्रियों में मेरी पसंदीदा प्रियंका चोपडा है.’

20 वर्षीया मानुषी इस वर्ष मई में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2017 भी बनीं थी. मानुषी ने कहा कि सौन्दर्य प्रतिस्पर्धा के प्रारंभिक सप्ताह में कई प्रतियोगियों ने सोचा था कि वह एक बॉलीवुड अभिनेत्री है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें