वोट नहीं डालने वाले बॉलीवुड स्टारों ने कहा: पहले ही आईफा में आने का वादा कर चुके थे

थंपाबे, अमेरिका: आईफा में शामिल होने के लिए यहां रहने की वजह से वोट नहीं डाल पाए अनिल कपूर और शबाना आजमी जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों का कहना है कि वोट नहीं डाल पाना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन उन्होंने काफी पहले ही फिल्म पुरस्कार समारोह में आने का वादा कर रखा था. मुम्बई में गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2014 5:44 AM

थंपाबे, अमेरिका: आईफा में शामिल होने के लिए यहां रहने की वजह से वोट नहीं डाल पाए अनिल कपूर और शबाना आजमी जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों का कहना है कि वोट नहीं डाल पाना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन उन्होंने काफी पहले ही फिल्म पुरस्कार समारोह में आने का वादा कर रखा था.

मुम्बई में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण दिन था क्योंकि वहां मतदान था. लेकिन कई बॉलीवुड हस्तियों ने वोट डालने की बजाय अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार समारोह में आना पसंद किया. अमेरिका में फ्लोरिडा के थंप बे में आईफा पुरस्कार समारोह 2014 चल रहा है. 23 अप्रैल को शुरु हुआ यह समारोह 26 अप्रैल तक चलेगा.

शबाना ने कहा, ‘‘मैंने हमेशा ही मतदान पर बल दिया है और मैं अधिकारों के लिए खडी रही. लेकिन जब चुनाव की तिथियां घोषित भी नहीं हुई थीं तभी मैंने कई माह पहले आईफा में आने का वादा किया था.’’

Next Article

Exit mobile version