Miss World मानुषी छिल्‍लर को लॉन्‍च करना चाहते हैं सलमान, लेकिन गौर करनेवाली बात ये भी तो है…

17 साल बाद हरियाणा की रहनेवाली मानुषी छिल्‍लर ने मिस वर्ल्‍ड 2017 का खिताब जीतकर पूरे भारत का नाम रोशन किया है. उनके मिस वर्ल्‍ड बनने के बाद से ही लोगों के मन में सवाल है कि वे कब बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत करेंगी. इसी बीच खबरें आ रही हैं कि बॉलीवुड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2017 4:17 PM

17 साल बाद हरियाणा की रहनेवाली मानुषी छिल्‍लर ने मिस वर्ल्‍ड 2017 का खिताब जीतकर पूरे भारत का नाम रोशन किया है. उनके मिस वर्ल्‍ड बनने के बाद से ही लोगों के मन में सवाल है कि वे कब बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत करेंगी. इसी बीच खबरें आ रही हैं कि बॉलीवुड के ‘सुल्‍तान’ सलमान खान उन्‍हें इंडस्‍ट्री में लॉच्‍न करना चाहते हैं. कहा जा रहा है कि सलमान, मानुषी से इतने प्रभावित हैं कि वे उन्‍हें बॉलीवुड में पहला ब्रेक देना चाहते हैं.

लेकिन सलमान के बारे में एक और बात यह भी है कि वे करियर में किसी को भी मौका देते हैं तो उनका करियर ज्‍यादा लंबा नहीं चल पाता है. इसकी ढेरों मिसालें हैं. जिस हिरोइन ने सलमान के साथ डेब्‍यू किया है या जिस हीरोइन को सलमान ने लॉन्‍च किया है, उसका करियर ज्‍यादा लंबा नहीं चल पाया है.

सोनाक्षी सिन्‍हा (दबंग), रवीना टंडन (पत्‍थर के फूल) और नगमा (बागी) जैसे अपवादों को छोड़ दिया जाये तो सलमान के साथ अपने फिल्‍मी पारी की शुरुआत करनेवाली अभिनेत्र‍ियां बहुत आगे तक नहीं चल पाई. इनमें भाग्‍यश्री (मैंने प्‍यार किया), चांदनी (सनम बेवफा) रेवती (लव) और भूमिका चावला (तेरे नाम) जैसे हीरोइनों वन टाइम वंडर बनकर रह गईं. हालांकि भूमिका साल 2016 में फिल्‍म ‘धौनी: द अन्‍टोल्‍ड स्‍टोरी’ में एक छोटे से रोल में दिखी थीं.

इनके अलावा सलमान ने कई और एक्‍ट्रेसेस को भी मौका दिया लेकिन आज वे बॉलीवुड में स्‍ट्रगल कर रही हैं या फिर छोटे-मोटे रोल करके ही खुश हैं. इनमें जरीन खान (वीर) हैं जो इनदिनों अपनी एक्टिंग से ज्‍यादा बोल्‍डनेस को लेकर सुर्खियों में हैं. इसके अलावा स्‍नेहा उलाल (लकी) को भी सलमान ही लेकर आये थे. लेकिन अब ये इंडस्‍ट्री में दूर-दूर तक कहीं नहीं हैं. ‘बॉडीगार्ड’ से डेब्यू करनेवाली विदेशा हसीन भी क्रिकेटर युवराज सिंह से शादी कर लाईफ में सेट हो चुकी हैं.

इस फेहरिस्‍त में एक नाम डेजी शाह (जय हो) का नाम भी आता है. इन्‍हें भी सलमान खान ने ही इंडस्‍ट्री में लॉन्‍च किया था लेकिन अभी तक ये कोई खास मुकाम हासिल नहीं कर पाई हैं. लेकिन अब सलमान ने इन्‍हें एक और मौका दिया है. दरअसल डेजी आगामी फिल्‍म ‘रेस 3’ में नजर आनेवाली है जिसमें उनके अलावा सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीज और बॉबी देओल भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

Next Article

Exit mobile version