अगर ”पद्मावती” 1 Dec को रिलीज होती तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती: कारोबार विश्लेषक

मुंबई: कारोबारी विश्लेषकों का मानना है कि अगर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार 1 दिसंबर को रिलीज होती तो यह बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन करती. मलिक मोहम्मद जायसी की रचना ‘पद्मावत’ पर आधारित यह फिल्म इस साल की शुरुआत में इसकी शूटिंग शुरु होने के समय से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2017 9:01 AM

मुंबई: कारोबारी विश्लेषकों का मानना है कि अगर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार 1 दिसंबर को रिलीज होती तो यह बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन करती. मलिक मोहम्मद जायसी की रचना ‘पद्मावत’ पर आधारित यह फिल्म इस साल की शुरुआत में इसकी शूटिंग शुरु होने के समय से ही विवादों में फंस गई. राजपूत समूहों का आरोप है कि फिल्म में तथ्यात्मक गलतियां हैं और राजपूत रानी पद्मावती को गलत तरीके से पेश किया गया है.

पिछले महीने फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म की रिलीज की तारीख आगे बढा दी थी. सेंसर बोर्ड से प्रमाणपत्र मिलने के बाद अब रिलीज की नई तारीख की घोषणा की जाएगी. विश्लेषक अक्षय राठी ने कहा, इस साल केवल कुछ फिल्में जैसे बाहुबली: द कंक्लूजन अक्षय कुमार की कुछ फिल्में, वरुण धवन की ‘जुडवां 2’, ‘गोलमाल अगेन’ ने अच्छा प्रदर्शन किया.

कुल मिलाकर देखा जाये यह साल बॉक्स ऑफिस के लिए निराशाजनक रहा. पूरा फिल्म समुदाय और दर्शक स्थिति से बाहर निकालने के लिए पद्मावती और टाइगर जिंदा है की तरफ देख रहे थे. उन्होंने कहा कि ‘टाइगर जिंदा है’ की रिलीज से पहले ‘पद्मावती’ के पास तीन हफ्ते का समय था और उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चलेगी. अगर यह आज रिलीज होती तो यह एक दिन में 30.40 करोड़ रुपये कमा लेती.

फिल्म वितरक राजेश ठदानी ने भी राठी की बात पर सहमति जताई. बता दें कि फिल्‍म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्‍य भूमिका में हैं.

Next Article

Exit mobile version