मुंबई: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अपने खराब स्वास्थ्य के बावजूद फिल्म की शूटिंग रद्द नहीं करती हैं क्योंकि उनका मानना है कि इससे किसी और की जेब को लाखों रपये का नुकसान होता है. बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफल फिल्मों ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’ के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने 25 साल के अपने लंबे करियर में कभी भी शूटिंग रद्द नहीं की क्योंकि वह जिम्मेदारियों का आदर करती हैं.
उन्होंने कहा, ‘आप एक ऐसे उद्योग में काम करते हैं जहां अगर आप बीमार पडते हैं या शूटिंग रद्द करते हैं तो किसी अन्य व्यक्ति की जेब के लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं.’ काजोल एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने करियर में कई गंभीर और दिलचस्प किरदार निभाये हैं.
काजोल आखिरी बार साल 2015 की बॉलीवुड फिल्म ‘दिलवाले’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में अरसो बाद शाहरुख और उनकी जोड़ी नजर आई थी. एक समय दोनों की जोड़ी ने फिल्मी पर्दे पर धमाल मचाया था. काजोल की लोपकप्रियता आज भी बरकरार है और लोग उन्हें दोबारा पर्दे पर देखना चाहते हैं.