नयी दिल्ली: राजीव खंडेलवाल टेलीविजन के सर्वश्रेष्ठ चॉकलेट ब्याय हो सकते थे, लेकिन उनका कहना है कि बालीवुड में ज्यादा गंभीर भूमिकाएं करने के लिए उन्होंने छोटे पर्दे को छोडा.राजीव ने एकता कपूर के साथ प्रसिद्व टेलीविजन कार्यक्रम ‘कहीं तो होगा’ किया है. आतंकवाद पर आधारित फिल्म ‘ आमिर’ से बॉलीवुड में कदम रखने के बाद उन्होंने ‘शैतान ’ और ‘टेबल नम्बर 21’ जैसी फिल्में की है. उन्होंने हाल ही में जारी फिल्म ‘सम्राट एंड कंपनी’ में जासूस की भूमिका निभाया है.
राजीव(38)ने मैं हमेशा कुछ नया करने के बारे में सोचता हूं और अपनी पहचान स्वयं बनाता हूं. जब आमिर का आफर आया तो मैं उसे स्वीकार करने से खुद को रोक नहीं पाया.राजीव 2008 से फिल्म उद्योग में है, लेकिन उन्होंने बहुत सारी फिल्में नही की है.राजीव अपनी आने वाली फिल्म ‘फीवर’ में तीन अभिनेत्रियों गौहर खान, जीमा एटकिंसन(ब्रिटेन) और कैटरीना मुरिनोय (फ्रांस) के साथ नजर आयेंगे.