आइफा : प्रियंका ने ली विद्या बालन की जगह

तांबा बे (अमेरिका) : अभिनेत्री विद्या बालन के मां बनने की अटकलों के बीच अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आइफा) में भारतीय सिनेमा को प्रोत्साहन देने के एक सत्र में आखिरी वक्त में उनके स्थान पर प्रियंका चोपडा नजर आईं. पिछले महीने आइआइएफए में भारतीय सिनेमा को प्रोत्साहन देने के लिए अमेरिका की यात्रा करने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2014 5:15 AM

तांबा बे (अमेरिका) : अभिनेत्री विद्या बालन के मां बनने की अटकलों के बीच अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आइफा) में भारतीय सिनेमा को प्रोत्साहन देने के एक सत्र में आखिरी वक्त में उनके स्थान पर प्रियंका चोपडा नजर आईं. पिछले महीने आइआइएफए में भारतीय सिनेमा को प्रोत्साहन देने के लिए अमेरिका की यात्रा करने वाली 36 वर्षीय विद्या के आईफा समारोह के इस सत्र में भाग लेने की संभावना थी.

सूत्रों ने बताया, विद्या ने अंतिम क्षणों में अपनी योजना बदल दी. हम लोगों को (रद्द करने) इसका कारण नहीं बताया गया है, शायद प्रबंधन को जानकारी हो. अब हमारे पास इस सत्र के लिए प्रियंका हैं. विद्या आइफा मास्टर क्लास पैनल में हॉलीवुड अभिनेता केविन स्पेसी के साथ भी नजर आने वाली थीं. अटकलें हैं कि वह गर्भवती हैं और इसीलिए उन्होंने आइफा पुरस्कार समारोह से दूर रहने का फैसला किया. विद्या ने यूटीवी-वाल्ट डिज्ने के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की है.

Next Article

Exit mobile version