शशि कपूर के निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर

मुंबई : सदाबहार अभिनेता शशि कपूर का सोमवार की शाम निधन हो गया. वह 79 साल के थे. निधन की खबर पाकर बीती रात महानायक अमिताभ बच्चन, रणधीर कपूर रानी, मुखर्जी सहित कई बॉलीवुड कलाकार उनके घर पहुंचे. आपको बता दें कि शशि कपूर ने 1970 व 1980 के दशक में रोमांटिक आइकन के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2017 8:08 AM

मुंबई : सदाबहार अभिनेता शशि कपूर का सोमवार की शाम निधन हो गया. वह 79 साल के थे. निधन की खबर पाकर बीती रात महानायक अमिताभ बच्चन, रणधीर कपूर रानी, मुखर्जी सहित कई बॉलीवुड कलाकार उनके घर पहुंचे. आपको बता दें कि शशि कपूर ने 1970 व 1980 के दशक में रोमांटिक आइकन के रूप में पहचान बनायी थी. उन्होंने सोमवार की शाम मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. उन्हें पिछले कई सालों से किडनी से जुड़ी समस्या थी. वह कई सालों से डायलिसिस करा रहे थे. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जायेगा.

हिंदी फिल्म व थियेटर जगत के शुरुआती स्टार पृथ्वीराज कपूर के घर 18 मार्च, 1938 को जन्मे शशि कपूर ने चार साल की आयु से पिता द्वारा निर्मित और निर्देशित नाटकों में काम करना शुरू किया था. भाईयों में राज कपूर व शम्मी कपूर से छोटा होने के कारण उन्हें शशि बाबा भी कहते थे. शशि ने 1940 के दशक के आखिरी सालों में बाल कलाकार के रूप में अपनी पहचान बनायी थी. 1961 में धर्मपुत्र के साथ बतौर मुख्य अभिनेता अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 116 से अधिक फिल्मों में काम किया.

शोक संदेश

Next Article

Exit mobile version