इन शानदार गीतों के कारण हमेशा हमारी यादों में रहेंगे बॉलीवुड के पहले ‘चॉकलेटी हीरो’ शशि कपूर

शशि कपूर को बॉलीवुड का पहला चॉकलेटी हीरो माना जाता है. लड़कियां उनकी मनमोहक मुस्कान की दीवानी थी. जब वे पर्दे पर रोमांटिक दृश्यों में अपनी अदा बिखरते थे रील लाइफ की तो छोड़ दें रियल लाइफ में भी लड़कियों की धड़कनें तेज हो जाया करतीं थीं. कल इस शानदार अभिनेता का निधन हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2017 11:22 AM

शशि कपूर को बॉलीवुड का पहला चॉकलेटी हीरो माना जाता है. लड़कियां उनकी मनमोहक मुस्कान की दीवानी थी. जब वे पर्दे पर रोमांटिक दृश्यों में अपनी अदा बिखरते थे रील लाइफ की तो छोड़ दें रियल लाइफ में भी लड़कियों की धड़कनें तेज हो जाया करतीं थीं. कल इस शानदार अभिनेता का निधन हो गया. आज उनका अंतिम संस्कार होना है. शशि कपूर ने ना सिर्फ मसाला फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया बल्कि वे आर्ट फिल्मों के भी शानदार अभिनेता थे.

बॉलीवुड में उनके योगदान के लिए उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा गया था. शशि कपूर एक ऐसे अभिनेता थे, जिनका नाम जेहन में आते ही आपके होंठों पर मुस्कान खिल जायेगी, तो आज इस अभिनेता के जीवन की अंतिम यात्रा के वक्त हम याद करते हैं उनके कुछ ऐसे ही नायाब गानों को जिनकी वजह से शशि कपूर हमेशा हमारी यादों में ‘शशि यानी चंद्रमा’ बनकर रौशन रहेंगे….





https://www.youtube.com/watch?v=5M2IYCuvnsY
https://www.youtube.com/watch?v=p-2NvBXAHx8
https://www.youtube.com/watch?v=T7mG3g4129Y
https://www.youtube.com/watch?v=tuKArR0tHds


https://www.youtube.com/watch?v=D349uewo9lU

Next Article

Exit mobile version