भारतीय सिनेमा की सबसे सफल अभिनेत्रियों में शुमार शर्मिला टैगोर आज अपना 73वां जन्मदिन मना रही हैं. भले ही आज की पीढ़ी उन्हें सैफ अली खान की मां और करीना कपूर की सास के रूप में जाने, लेकिन जितनी शानदार उनकी एक्टिंग होती थी, उतना ही हाई उनका ग्लैमर कोशंट था. आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें –
- शर्मिला टैगोर हमेशा से सिर्फ डांसर बनना चाहती थीं, एक्टिंग में उनका आना इत्तेफाक से हुआ.
- शर्मिला ने सन् 1959 में आयी सत्यजीत रे की बांग्ला फिल्म ‘अपूर संसार’ के साथ एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया था.
- सन् 1964 में आयी शक्ति सामंत की फिल्म ‘कश्मीर की कली’ से उनका बॉलीवुड में पदार्पण हुआ.
- सन् 1967 में शक्ति सामंत की फिल्म ‘एेन इवनिंग इन पेरिस’ में उन्होंने बिकिनी पहनकर तहलका मचा दिया.माना जाता है कि ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय अभिनेत्री थीं.
- अपने जमाने के लगभग सारे शीर्ष अभिनेताओं के साथ काम कर चुकीं शर्मिला ने प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी नवाब मंसूर अली खान पटौदी से शादी की.
- नवाब पटौदी से शादी करनेसे पहले शर्मिला को अपना धर्म बदलना पड़ा था. उनका नया नाम आयशा सुलतान रखा गया, लेकिन उन्होंने इसे कभी दिल से स्वीकार नहीं किया.
- करियर की शुरुआत के 16 साल बाद उन्हें गुलजार निर्देशित फिल्म ‘मौसम’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. साल 2013 में उन्हें पद्म भूषण से भी नवाजा गया था.
शर्मिला टैगोर ने जिन फिल्मों में काम किया, उनमें अधिकांश कल्ट क्लासिक रहीं. इनके गाने भी जबरदस्त रहे. आइए नजर डालें ऐसे ही कुछ एवरग्रीन गानों पर-
(साभार : यूट्यूब)
https://www.youtube.com/watch?v=HenA-OUyo0s
https://www.youtube.com/watch?v=ql1-jjEPErw
https://www.youtube.com/watch?v=vo1MykK4u8U
https://www.youtube.com/watch?v=QFklVjKOoGA
https://www.youtube.com/watch?v=PNL8zhQf4xY