बड़ा फेरबदल, प्राइवेट डिटेक्टिव नहीं ”Race 3” में इस किरदार में दिखेंगे अनिल कपूर

पिछले कुछ दिनों से सलमान खान की आनेवाली फिल्‍म ‘रेस 3’ अपने स्‍टार कास्‍ट को लेकर चर्चा में हैं. फिल्‍म में सलमान के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, डेजी शाह साकिब सलीम और बॉबी देओल मुख्‍य भूमिका में हैं. अब इस फिल्‍म से एक और ‘झक्‍कास’ नाम जुड़ गया है. हम बात कर रहे हैं सलमान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2017 5:09 PM

पिछले कुछ दिनों से सलमान खान की आनेवाली फिल्‍म ‘रेस 3’ अपने स्‍टार कास्‍ट को लेकर चर्चा में हैं. फिल्‍म में सलमान के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, डेजी शाह साकिब सलीम और बॉबी देओल मुख्‍य भूमिका में हैं. अब इस फिल्‍म से एक और ‘झक्‍कास’ नाम जुड़ गया है. हम बात कर रहे हैं सलमान के करीबी और खास दोस्‍त अनिल कपूर की. अनिल कपूर ‘रेस’ फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं.

फिल्‍म के लीड एक्‍टर सलमान खान, प्रोड्यूसर रमेश तौरानी और डायरेक्‍टर रेमो डिसूजा ने अनिल कपूर का शानदार स्‍वागत किया है. ‘रेस 3’ की पिछले दोनों किस्‍तों में अनिल कपूर प्राइवेट डिटेक्टिव के किरदार में नजर आये थे. लेकिन इस बार उनके किरदार में बड़ा फेरबदल किया गया है.

मिड डे की खबर के अनुसार, अनिल कपूर इस फिल्‍म में सलमान के पिता की भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्‍म में वे एक निर्णायक भूमिका निभाते नजर आयेंगे. कई फिल्‍मों में अनिल कपूर, सलमान के पिता के किरदार में दिखेंगे. बता दें कि अनिल कपूर पिछली दोनों किस्‍तों में रॉबर्ट डिकोस्‍टा (Robert D’Costa aka RD) नाम के प्राइवेट डिटेक्टिव के किरदार में नजर आये थे. रेस में समीरा रेड्डी ने उनके असिसटेंट की भूमिका निभाई थी और ‘रेस 2’ में अमीषा पटेल ने.

बता दें कि जैकलीन और अनिल कपूर के अलावा फिल्‍म की पूरी स्‍टार कास्‍ट को बदल दिया गया है. जैकलीन भी रेस 2 का हिस्‍सा थी, लेकिन अनिल कपूर शुरुआत से इस फिल्‍म का हिस्‍सा है. बताते चलें कि सलमान ने अनिल कपूर के साथ ‘बीवी नंबर 1’, ‘नो एंट्री’, ‘युवराज’ और ‘सलाम ए-इश्क़’ जैसी फिल्मों में एक साथ अभिनय किया है. रेस 3 साल 2018 में रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version