20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिनेत्री छेड़छाड़ मामला: जायरा वसीम के साथ खड़ा हुआ बॉलीवुड, जानें किसने क्‍या कहा ?

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर, भूमि पेडनेकर, माधुरी दीक्षित सहित बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों ने ‘दंगल’ फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं अभिनेत्री जायरा वसीम के साथ शनिवार रात एक विमान में कथित रुप से हुई छेडछाड की निंदा की है. गौरतलब है कि इस कथित घटना के आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर […]

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर, भूमि पेडनेकर, माधुरी दीक्षित सहित बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों ने ‘दंगल’ फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं अभिनेत्री जायरा वसीम के साथ शनिवार रात एक विमान में कथित रुप से हुई छेडछाड की निंदा की है. गौरतलब है कि इस कथित घटना के आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले कथित घटना को लेकर काफी हंगामा हुआ और महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने इस शर्मनाक घटना की जांच की मांग की.

जायरा का आरोप है कि दिल्ली से मुंबई जा रहे एक विमान में उनके सह-यात्री ने उनके साथ छेडछाड की. अभिनेत्री ने अपने साथ हुई इस घटना को इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो की मदद से लोगों तक पहुंचाया. इस घटना पर करीना कपूर खान का कहना है कि महिलाएं पुरुषों के मुकाबले श्रेष्ठ हैं और वह किसी भी दिक्कत को पार कर सकती हैं.

करीना ने यह भी कहा,’ मुझे लगता है कि महिलायें पुरुषों के मुकाबले श्रेष्ठ हैं. हम लड़ाका हैं, और हमारे व्यक्तिगत या पेशेवर जीवन में कोई भी दिक्कत आये, हम उससे अच्छे से निपट सकते हैं. जब हम ईश्वर के बारे में बात करते हैं, हम देवियों के बारे में भी बात करते हैं. हम महिलाओं के नजरिए से देखते हैं. करीना का कहना है, जब हम धरती की बात करते हैं, हम धरती मां कहते हैं. ऐसे में जब भी, किसी चीज के बारे में बात करते हैं, तब महिलाओं की ही बात करते हैं.’

‘की एंड का’ अभिनेत्री ने कहा,’ महिलाएं पुरुषों से कहीं श्रेष्ठ हैं. ऐसे में वह किसी भी हालात से निपट सकती हैं. अभिनेत्री भूमि पडनेकर से इस संबंध में बात करने पर वह कहती हैं, मैं इससे चकित हूं. वह बच्ची है. हमारी संस्कृति में ही दिक्कत है, जहां लोग सोचते हैं, यदि आप अभिनेता हैं, तो आप उनकी संपत्ति हैं. यह बहुत दिक्कत वाली बात है.

उन्‍होंने यह भी कहा कि,’ मैं खुश हूं कि उसने इसे सोशल मीडिया पर डाला. मैं खुश हूं कि उसने यह कदम उठाया, क्योंकि ऐसा करने के लिए बहुत हिम्मत की जरुरत होती है.’

हमेशा महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के विरुद्ध आवाज उठाने वाले अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है, मैं आशा करती हूं कि उसे न्याय मिलेगा. यह अच्छी बात है कि उसने आवाज उठायी है. उसे न्याय मिलना चाहिए.

माधुरी दीक्षित कहती हैं, यह नहीं होना चाहिए, ना भारत में और न ही दुनिया के किसी दूसरे कोने में. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, टेलीविजन अभिनेत्री मौनी रॉय सहित बॉलीवुड के अन्य लोगों ने भी घटना की निंदा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें