विराट-अनुष्‍का ने थामा एकदूजे का हाथ, सोशल मीडिया पर तेजी से VIRAL हो रहा ये वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा और भारतीय क्रिकेट कप्‍तान विराट कोहली ने शादी कर ली है. विराट और अनुष्का ने परिजनों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिये. इस क्‍यूट कपल ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें साझा कर जानकारी दी, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर दोनों की तसवीरें तेजी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2017 9:37 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा और भारतीय क्रिकेट कप्‍तान विराट कोहली ने शादी कर ली है. विराट और अनुष्का ने परिजनों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिये. इस क्‍यूट कपल ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें साझा कर जानकारी दी, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर दोनों की तसवीरें तेजी से वायरल हो रही है. विराट और अनुष्का दोनों ने मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की हुई वेडिंग ड्रेस पहनी थी.

अनुष्का और विराट ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की. दोनों 21 दिसंबर को नई दिल्ली में एक प्रीतिभोज की मेजबानी करेंगे और इसके बाद 26 दिसंबर को फिल्म जगत के दोस्तों एवं क्रिकेट खिलाडयिों के लिए मुंबई में एक और भोज देंगे. अनुष्का और विराट के पिछले चार साल से प्रेम संबंध में थे. देखें वीडियो…

अक्तूबर में एक अखबार ने अपनी खबर में कहा था कि यह जोडी इटली में शादी कर सकती है. विराट को जब श्रीलंका के खिलाफ बाकी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए विराम दिया गया तब यह अटकलें तेज हो गयीं. अनुष्का और विराट दोनों 29 साल के हैं. दोनों पहली बार एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले थे.अभिनेत्री के प्रतिनिधि ने एक बयान में कहा कि दोनों इस महीने के आखिर में मुंबई के वर्ली स्थित अपने नये घर में चले जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version