आइफा रॉक्स में सोनाक्षी, अनिल, यामी बने शो स्टापर
तंपा बे (अमेरिका) : चर्चित बालीवुड कलाकार अनिल कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और यामी गौतम ने अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आइफा) पुरस्कार समारोह में यहां फैशन एवं संगीत कार्यक्रम के दूसरे दिन मनीष मल्होत्रा और विक्रम फाडनिस जैसे प्रमुख डिजायनरों के लिए रैंप पर चहलकदमी की. राक्स का फैशन कार्यक्रम प्रमुख डिजायनर मल्होत्रा के शो के […]
तंपा बे (अमेरिका) : चर्चित बालीवुड कलाकार अनिल कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और यामी गौतम ने अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आइफा) पुरस्कार समारोह में यहां फैशन एवं संगीत कार्यक्रम के दूसरे दिन मनीष मल्होत्रा और विक्रम फाडनिस जैसे प्रमुख डिजायनरों के लिए रैंप पर चहलकदमी की.
राक्स का फैशन कार्यक्रम प्रमुख डिजायनर मल्होत्रा के शो के साथ शुरु हुआ. इसमें शबाना आजमी का एनजीओ मिजवान वेल्फेयर ट्रस्ट सहयोगी की भूमिका में था. चैरिटी कार्यक्रम के लिए सोनाक्षी और अनिल शो स्टापर बने जिसके बाद अमेरिकी डिजायनर अमिता बल का कार्यक्रम हुआ. फडनिस ने इस कार्यक्रम का समापन ह्यए स्पेशल आइफा कलेक्शन फार विशाल फैशंस के साथ किया.
नजाकत नाम के इस कलेक्शन में मलाइका अरोडा खान और यामी शो स्टापर बनीं. आइफा राक्स समारोह के ग्रीन कारपेट पर बिपाशा बसु, सोनाक्षी, गौहर खान, गोविंदा, अनिल, तुषार कपूर, विवेक ओबेराय, शबाना, जावेद अख्तर, यामी और गुलशन ग्रोवर नजर आए.