बच्चन फैमिली में फिर आने वाला है नया मेहमान ?
मुंबई:बच्चन फैमिली में फिर नया मेहमान आने वाला है? ऐसी खबरें 24 अपैल के बाद तब आने लगी जब ऐश्वर्या राय बच्चन मतदान करने पोलिंग बुथ पहुंची. उनके कपड़ों को देखकर ऐसे कयास लगाये जाने लगे कि वो दूसरी बार मां बनने वाली है. ऐश्वर्या जब बुधवार को वोट देने आईं तो उन्होंने ग्रे कलर […]
मुंबई:बच्चन फैमिली में फिर नया मेहमान आने वाला है? ऐसी खबरें 24 अपैल के बाद तब आने लगी जब ऐश्वर्या राय बच्चन मतदान करने पोलिंग बुथ पहुंची. उनके कपड़ों को देखकर ऐसे कयास लगाये जाने लगे कि वो दूसरी बार मां बनने वाली है.
ऐश्वर्या जब बुधवार को वोट देने आईं तो उन्होंने ग्रे कलर की ढीली सी टी-शर्ट पहनी हुई थी और इसके अलावा फ्लैट फुटवीयर पहना था. उनके इस गेटअप को देखकर ही ऐसी अफवाह उड़ने लगी है कि वो दूसरी बार प्रेगनेंट हैं. ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या 3 साल की हो चुकी है.