नयी दिल्ली : अपने मित्र और उनकी चार फिल्मों में संगीत दे चुके संगीतकार रवि शंकर पर फिल्म बनाने की सत्यजीत रे की ख्वाहिश अधूरी रह गयी थी. शंकर ने रे की चार फिल्मों पाथेर पंचाली, अपराजितो, अपूर संसार और पारस पाथर में संगीत दिया था. रवि शंकर को लेकर रे की एक फिल्म बनाने की योजना थी लेकिन कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो सका.
हालांकि, यह विचार अभी भी शीर्षक ए सितार रिसाइटल बाई रवि शंकर के नाम से एक रेखाचित्र के तौर पर जीवित है. इस रेखाचित्रों में रे के विभिन्न दृश्यों को दिखाया गया है जिसमें शंकर के विभिन्न भाव-भंगिमाओं को दर्शाया गया है. यह रेखाचित्र अब एक किताब सत्यजीत रेज रवि शंकर : एन अनफिल्मड विजुअल स्क्रप्टि के रुप में उपलब्ध है. इस का संपादन फिल्मकार रे के बेटे संदीप रे ने किया है और इसे हार्पर कोलिन्स ने प्रकाशित किया है.
संदीप ने किताब में बताया है कि जब पाथेर पंचाली के लिए बाबा ने उन्हें पार्श्व संगीत देने के लिए कहा, उस समय रवि जी पहले से ही एक व्यस्त संगीतकार थे. उसके बाद उन्होंने अपराजितो, पारस पाथर और अपूर संसार में संगीत दिया था.