लखनऊ के जितेश सिंह देव बने ”मिस्टर इंडिया 2017”

मुंबई: लखनऊ के जितेश सिंह देव ने पीटर इंग्लैंड मिस्टर इंडिया 2017 का खिताब अपने नाम किया. वह अब मिस्टर वर्ल्ड 2020 में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं फ‌र्स्ट रनर अप अभि खजूरिया और सेकेंड रनर अप पवन राव रहे. मिस्‍टर इंडिया के फाइनल में 17 प्रतिद्वंद्वी पहुंचे थे. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने विजेताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2017 10:24 AM

मुंबई: लखनऊ के जितेश सिंह देव ने पीटर इंग्लैंड मिस्टर इंडिया 2017 का खिताब अपने नाम किया. वह अब मिस्टर वर्ल्ड 2020 में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं फ‌र्स्ट रनर अप अभि खजूरिया और सेकेंड रनर अप पवन राव रहे. मिस्‍टर इंडिया के फाइनल में 17 प्रतिद्वंद्वी पहुंचे थे. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने विजेताओं को पुरस्‍कृत किया. बता दें जितेश सिंह देव लखनऊ के रहने वाले हैं और पेशे से एक्टर हैं.

खिताब जीतने के बाद देव ने कहा, मैंने कुछ भी सोचा नहीं था लेकिन हां, मुझे खुद में यकीन था. विश्वास की ताकत आपको हमेशा प्रेरित करती है. जब मेरा नाम पुकारा गया तो मैं निशब्द हो गया… देव ने कहा, खिताब जीतने के साथ जिम्मेदारी बढ जाती है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ (मिस्टर वर्ल्ड) प्रतियोगिता कठिन होने जा रही है. आज मैं इस पल का आनंद ले रहा हूं लेकिन कल से नई यात्रा शुरू होगी और मुझे कडी मेहनत करनी है.’ जितेश ने इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है. जीतेश से जब पूछा गया कि वो किसके साथ डेट पर जाना चाहेंगे तो उन्‍होंने मानुषी छिल्‍लर का नाम लिया. बता दें कि हाल ही में मानुषी ने मिस वर्ल्‍ड 2017 को खिताब जीता है.

Next Article

Exit mobile version