करण जौहर को बहुत गुस्सा आता है जब रणबीर कपूर उनका फोन छीनकर हमेशा…
फिल्ममेकर करण जौहर एक मल्टी टैलेटिड शख्स हैं. निर्देशन से लेकर एक्टिंग तक वे हर क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. अब वे रेडियो जॉकी बन गये है. वे रेडियो चैनल इश्क पर अपना शो कॉलिंग करण लेकर आते हैं, जिसमें वे ‘लव गुरू’ बनकर मुश्किल रिश्तों को लेकर लोगों की परेशनियां दूर करने […]
फिल्ममेकर करण जौहर एक मल्टी टैलेटिड शख्स हैं. निर्देशन से लेकर एक्टिंग तक वे हर क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. अब वे रेडियो जॉकी बन गये है. वे रेडियो चैनल इश्क पर अपना शो कॉलिंग करण लेकर आते हैं, जिसमें वे ‘लव गुरू’ बनकर मुश्किल रिश्तों को लेकर लोगों की परेशनियां दूर करने की कोशिश करते हैं. हाल ही में करण से एक कॉलर ने करण जौहर से कुछ सवाल पूछे जिनके ज्यादातर जवाब रणबीर कपूर के इर्द-गिर्द थे.
एक कॉलर ने पूछा किस बॉलीवुड स्टार के लिए किसी तरह की कोई सीमा नहीं है. इसके जवाब में करण ने कहा- रणबीर कपूर. वो हमेशा मेरा फोन छीनकर मेरे मैसेजिस पढ़ता रहता है. जब उनसे पूछा गया कि रणबीर कपूर के ऐसा करना पर वे क्या करते हैं ?
करण ने कहा कि,’ मैं चिखता-चिल्लाता हूं लेकिन वो मेरा कोड खोल ही देता है. उसे मेरा कोड समझ में आता है. यह बहुत आसान है अगर आप थोड़े से बुद्धिमान हैं तो. मैं अपना कोड बदल देता हूं तब भी उसे पता चल ही जाता है. पता नहीं वो ऐसा कैसे कर लेता है. मुझे लगता है कि वो उस कंपनी के लिए काम करता है जिसने मेरा फोन बनाया है. जब उनसे पूछा गया के रिलेशनशिप में बॉउंड्री का होना कितना जरूरी है तो उन्होंने कहा- प्राइवेसी बहुत जरूरी है.
करण के मुताबिक, बॉलीवुड में रणबीर कपूर एक ऐसे एक्टर हैं जो किसी बाउंड्री को नहीं मानते. करण के अनुसार, रणबीर के साथ रिलेशनशिप में रहनेवाले इंसान को कपल के बीच की बाउंड्री सेट करने की जरुरत पड़ सकती है. दूसर तरफ करण का कहना है कि उन्होंने आज तक ऐसा कोई काम नहीं किया जिसका उन्हें पछतावा हो, क्योंकि वो खुद बाउंड्री तय करते हैं. बता दें कि करण और रणबीर के बीच अच्छी दोस्ती हैं.
साल 2016 में आई फिल्म में करण ने रणबीर को डायरेक्टर किया था. इसके अलावा दोनों अनुराग कश्यप की फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में साथ नजर आये थे. करण ने इस फिल्म में निगेटिव किरदार निभाया था.