हिमाचल की जीत से क्या है सलमान खान का भाजपा कनेक्शन ? आप भी जानें
मुंबई : बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान का हिमाचल प्रदेश में भाजपा की जीत से करीबी रिश्ता है. दरअसल, सलमान के एक करीबी रिश्तेदार ने हिमाचल में एक सीट पर जीत दर्ज की है. जीतने वाला शख्स और कोई नहीं बल्कि सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के ससुर हैं. अर्पिता के पति […]
मुंबई : बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान का हिमाचल प्रदेश में भाजपा की जीत से करीबी रिश्ता है. दरअसल, सलमान के एक करीबी रिश्तेदार ने हिमाचल में एक सीट पर जीत दर्ज की है. जीतने वाला शख्स और कोई नहीं बल्कि सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के ससुर हैं.
अर्पिता के पति आयुष शर्मा के पिता अनिल शर्मा हिमाचल प्रदेश के मंडी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत चुके हैं जिसकी खुशी अर्पिता को भी है. अर्पिता ने इंस्टाग्राम में इससे संबंधित तसवीर भी शेयर की है. गौर हो कि अनिल शर्मा ने भाजपा की सीट से चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई है.
यहां चर्चा कर दें कि अनिल शर्मा भाजपा के कोई पुराने सदस्य नहीं हैं बल्कि वो पहले कांग्रेस में थे और इसी साल वो भाजपा में शामिल हुए थे. अनिल शर्मा, वीरभद्र सिंह की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.
अनिल शर्मा के पिता सुखराम शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री के पद पर रह चुके हैं. आपको बता दें कि सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी 18 नवंबर 2014 को आयुष शर्मा से हुई थी. उनका एक आहिल नाम का बेटा भी है.