19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”मकड़ी” एक्‍ट्रेस से लेकर ”चलते चलते” की ऐश तक, सेक्‍स रैकेट से जुड़ चुका है इन अभिनेत्र‍ियों का नाम

हैदराबाद में एक बार फिर एक हाई प्रोफाइल सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. जिसमें हैदराबाद पुलिस ने छापेमारी में दो अभिनेत्र‍ियों के साथ-साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों अभिनेत्र‍ियों की पहचान भी हो गई है जिसमें से एक ऋचा सक्‍सेना टॉलीवुड अभिनेत्री हैं और शुभ्रा चटर्जी बंगाली टीवी सीरीयल्‍स की अभिनेत्री हैं. […]

हैदराबाद में एक बार फिर एक हाई प्रोफाइल सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. जिसमें हैदराबाद पुलिस ने छापेमारी में दो अभिनेत्र‍ियों के साथ-साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों अभिनेत्र‍ियों की पहचान भी हो गई है जिसमें से एक ऋचा सक्‍सेना टॉलीवुड अभिनेत्री हैं और शुभ्रा चटर्जी बंगाली टीवी सीरीयल्‍स की अभिनेत्री हैं. ऐसे में एकबार फिर लोगों की नजरें चकाचौंध भरी दुनियां की ओर उठ गई है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सेक्‍स रैकेट मामले में अभिनेत्र‍ियों का नाम सामने आया है. पिछले कुछ सालों में नजर डालें तो सेक्‍स रैकेट में लगभग 10 से भी ज्‍यादा अभिनेत्र‍ियां गिरफ्तार हो चुकी हैं, जिनमें साउथ की अभिनेत्र‍ियों की संख्या ज्‍यादा है. एक नजर में देखें…

श्‍वेता बसु प्रसाद: ये अभिनेत्री किसी के पहचान की मोहताज नहीं है. इन्‍होंने फिल्‍मों से लेकर टीवी सीरीयल्‍स तक अपने प्रदर्शन से खूब नाम कमाया है. इनकी हॉरर फिल्‍म ‘मकड़ी’ आज भी बच्‍चों को डरा जाती है. इस फिल्‍म के लिए उन्हें साल 2002 में सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था. इसके बाद वे इकबाल फिल्‍म में दिखीं. साल 2014 में अभिनेत्री को हैदराबाद के फाइव स्‍टार होटल से गिरफ्तार किया गया था. हैदराबाद पुलिस ने बंजारा हिल्स के एक पंच सितारा होटल में छापा मारा था. इस छापे में 23 वर्षीया श्वेता आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ी गईं थी. इस धंधे में श्‍वेता बसु के नाम ने लोगों को चौंका दिया था.

मिस्‍टी मुखर्जी: जनवरी 2014 को मायानगरी मुंबई में एक आईएएस (बेस्‍ट के जीएम) के घर छापेमारी के दौरान ब्‍लू फिल्‍म की लाखों सीडियां बरामद हुई थी. इस पूरे मामले में एक और सनसीखेज खुलासा हुआ था कि इस फ्लैट में सेक्‍स रैकेट चलाया जा रहा था. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि ये रैकेट कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री मिस्‍टी मुखर्जी चला रही थी. छापेमारी के दौरान पुलिस को सीडियो के साथ ही साथ मिस्‍टी मुखर्जी भी आ‍पत्तिजनक स्थिति में मिली.

श्रावणी: तेलुगू अभिनेत्री श्रावणी साल 2013 में एक हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट मामले में रंगे हाथों पकड़ी गई थी. श्रावणी तेलुगु धारावाहिक ‘हिमाबिंदु’ और ‘लाया’ में काम करने के बाद मशहूर हुई थीं. इतना ही नहीं सेक्स रैकेट में इनके साथ जयराज स्टील के मालिक संजन कुमार गोयनका को भी हिरासत में लिया गया था. उनके पास से लगभग 2 लाख रूपए भी बरामद हुए थे.

ऐश अंसारी: ‘चलते चलते’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस ऐश अंसारी को 5 नवंबर, 2013 को रंगे हाथों पकड़ा गया. उसके साथ तीन पुरुष साथियों को साथ गिरफ्तार किया गया था. पुलिस को जांच में पता चला कि अभिनेत्री ऐश अंसारी कथित तौर पर देश भर के प्रमुख शहरों में ग्राहकों के लिए सेवाओं की पेशकश करती थी. बताया जाता है कि ऐश अंसारी से जुड़ा यह सेक्स रैकेट ऑनलाइन ऑपरेट होता था.

सुकन्‍या: साउथ की मशहूर एक्‍ट्रेस सुकन्या को पहली बार जुलाई, 2014 में हैदराबाद और साल 2016 के मार्च महीने में चेन्नई के 5 स्टार होटल से सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पकड़ा गया था. खबरों के अनुसार, अभिनेत्री पिछले कुछ सालों से पैसों की तंगी से जूझ रही थी और अपने लग्जरी शौक पूरा करने के लिए जिस्मफरोसी के धंधे में उतरी थीं सुकन्या कुछ टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी है. वह सिंगर और म्यूजिक कंपोजर भी रही है. उन्‍होंने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ की कई फिल्मों में काम किया है.

भुवनेश्‍वरी: जानीमानी तमिल अभिनेत्री भुवनेश्वरी को वेश्यावृत्ति में कथित संलिप्तता के लिए दो अन्य युवा मॉडलों के साथ चेन्नई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अक्टूबर 2009 में अभिनेत्री भुवनेश्वरी के पड़ोसियों की सूचना के बाद पुलिस ने नकली ग्राहक बनाकर उसके घर भेजा था जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर तीनों को गिरफ्तार किया था. पुलिस को जांच में पता चला था कि भुवनेश्‍वरी ने इस रैकेट में कई कॉलीवुड और टॉलीवुड की अभिनेत्रि‍यों को शामिल कर रखा है. उन्‍होंने कई फिल्मों समेत धारावाहिकों में भी अभिनय किया है.

सायरा बानो: साल 2010 में हैदराबाद पुलिस ने स्प्रिंग स्वर्ग अपार्टमेंट में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था, जिसमें तेलुगू अभिनेत्री सायरा बानो की कथित संलिप्तता पाई गई थी. सायरा बानो के साथ 10 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें