13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”तैमूर” विवाद से लेकर ”महंगी कार” तक, जब-जब सुर्खियों में आये तैमूर अली खान

बॉलीवुड के स्‍टार कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर अली खान को लेकर सुर्खियों में छाये हुए हैं. 20 दिसंबर को तैमूर का पहला जन्‍मदिन मनाया जायेगा. जन्‍मदिन की तैयारियां लगभग लगभग पूरी हो चुकी है और इस खास मौके पर शामिल होने के लिए तैमूर की मौसी करिश्‍मा कपूर, […]

बॉलीवुड के स्‍टार कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर अली खान को लेकर सुर्खियों में छाये हुए हैं. 20 दिसंबर को तैमूर का पहला जन्‍मदिन मनाया जायेगा. जन्‍मदिन की तैयारियां लगभग लगभग पूरी हो चुकी है और इस खास मौके पर शामिल होने के लिए तैमूर की मौसी करिश्‍मा कपूर, नाना रणधीर कपूर और नानी बबीता पटौदी पैलेस पहुंच चुके हैं. शशि कपूर के निधन के चलते तैमूर के जन्‍मदिन को साधारण ढंग से ही मनाया जायेगा, जिसमें बेहद निजी लोग ही शामिल होंगे. पटौदी पैलेस का फूलों से सजाया जायेगा. सोशल मीडिया पर एक तसवीर खूब वायरल हो रही है जिसमें तैमूर पापा सैफ संग घुड़सवारी का आनंद लेते नजर आ रहे है. इस तसवीर में करीना भी नजर आ रही हैं. तैमूर ऐसे स्‍टार किड हैं जो शुरुआत से ही सुर्खियों में हैं और उनके नाम को लेकर विवाद भी हो चुका है. जानें कुछ खास…

‘तैमूर’ पर विवाद

तैमूर के लिए लाईफ टाइम यह बात भी याद रखने वाली होगी कि उनके जन्‍म के बाद ही उनके नाम पर विवाद हो गया था. सैफ ने जैसे ही तैमूर के नाम की अनाउंसमेंट की थी, सोशल मीडिया पर लोगों के निगेटिव रियेक्‍शंस की बाढ़ सी आ गई थी. दरअसल ज्‍यादातर लोगों का ध्‍यान उज्बेकिस्तान के लुटेरे तिमूर लंग की ओर गया, जो अपने अत्याचारों के लिए कुख्यात था. सोशल मीडिया पर हर बात पर अपनी राय रखने वालों ने फैसला सुना दिया कि बेटे का नाम तैमूर अली खान पटौदी रखकर सैफ-करीना ने भारतीयों का नरसंहार करनेवाले शासक तिमूर लंग को महिमामं‍डित कर दिया है. वहीं लोगों के तैमूर के नाम पर उठे विवाद पर सैफ ने जवाब दिया था कि,’ तैमूर का मतलब ‘लोहा’ (iron) होता है और यह एक अरेबियन नाम है.’

तैमूर की महंगी कार

‘छोटे नवाब’ सैफ अली खान ने बाल दिवस (Childern’s Day) के मौके पर तैमूर को एक आलीशान कार गिफ्ट की थी. वैसे तो बी-टाउन के सबसे चर्चित स्‍टार किड्स में से एक तैमूर की उम्र प्‍लास्टिक की कार से खेलने की है, लेकिन पापा सैफ ने उन्‍हें इतनी महंगी कार गिफ्ट की थी जिसकी कीमत ने सबको हैरान कर दिया था. सैफ ने लाल रंग की एसआरटी (SRT) गाड़ी खरीदी थी, जिसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये बताई गई थी. शोरूम से गाड़ी खरीदने पहुंचे सैफ ने मीडिया को बताया था कि वे यह कार तैमूर को गिफ्ट करना चाहते हैं. SRT के साथ पोज देते हुए सैफ ने बताया था, इस कार की बैकसीट पर बेबीसीट है, ऐसे में तैमूर को ही वे पहली ड्राइव पर ले जाना चाहते हैं.

क्‍यों इतने क्‍यूट हैं तैमूर

सोशल मीडिया पर जब भी तैमूर की तसवीर सामने आती है, हर कोई उनकी क्‍यूटनेस का दीवाना हो जाता है. उनकी पहली तसवीर के सामने आने के बाद ही उनकी क्‍यूटनेस पर चर्चा होने लगी थी. अपने एक इंटरव्‍यू में करीना ने तैमूर की क्‍यूटनेस का राज खोलते हुए बताया था कि, मुझे गर्व है मेरा बेटा इतना सुंदर है. लेकिन ये सिर्फ मेरी वजह से नहीं है बल्कि उसके अंदर पठानों वाली बात है.’ इसके अलावा करीना ने कहा था कि उसके लुक्‍स के पीछे मेरे घी खाने का भी योगदान है और सोचिए आपको लगता है कि घी सिर्फ फैट बढ़ाता है. उन्‍होंने इंटरव्‍यू में यह भी कहा था कि उनका बेटा उनके इस दुनिया का सबसे खूबसूरत बच्‍चा है.

तैमूर को लेकर रणबीर कपूर की ख्‍वाहिश

‘रॉकस्‍टार’ रणबीर कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म संजय दत्‍त की बायोपिक को लेकर बिजी हैं. हाल ही में कपूर खानदान के चिराग के बारे में कहा था कि वो तैमूर को फिल्‍मों में काम करते हुए देखना चाहते हैं. रणबीर अपनी कजिन करीना के बेटे और अपने भांजे तैमूर को अपने खानदान की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए देखना चाहते हैं. रणबीर ने कहा था कि वे तैमूर को जल्‍दी-जल्‍दी बड़ा होते देखना चाहते हैं और चाहते हैं कि वे फिल्‍मों को भी ज्‍वॉइन करे. रणबीर ने यह भी कहा था कि तैमूर को दुनिया के बेस्ट माता-पिता सैफ और करीना मिले हैं.

तो चिढ़ जाते है तैमूर

हाल ही में तैमूर पार्क में झूला झूलते नजर आये थे जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. वहीं लाखों लोगों की तरह करीना खुद भी तैमूर की दीवानी है. हाल ही में करीना ने खुलासा किया है था कि वह तैमूर को दिन में 20 हजार बार किस करती हैं जिससे वो चिढ़ जाता है. तैमूर बार-बार किस करने से परेशान होता है और उन्‍हें पीछे धकेल देता है. पॉपुलर मैगजीन के एडिटर जितेश पिल्लई से बातचीत के दौरान करीना ने बताया था कि,’ तैमूर बहुत क्‍यूट है और वो हमेशा उसे देखती रहती है. उसे बिल्‍कुल पसंद नहीं है कि कोई उसे बार-बार प्‍यार करे. सैफ करीना को बार-बार ऐसा करने से रोकते है, लेकिन करीना तो करीना है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें